The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Nepal Protest Violence Update UP Woman Dies After Couple Jumped From Fourth Floor

नेपाल हिंसा: होटल में आग लगाई, जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदी यूपी की महिला, मौत हो गई

Nepal में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू तो हो गई है, लेकिन अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. देश में शांति स्थापित करने के लिए Gen Z को एकमत होने, जल्द से जल्द अंतरिम सरकार के गठन और नए सिरे से चुनाव कराने की जरूरत है.

Advertisement
Nepal Violence
नेपाल में हुई हिंसा में यूपी की एक महिला की मौत हो गई है. (तस्वीर: AFP)
pic
रवि सुमन
12 सितंबर 2025 (Updated: 12 सितंबर 2025, 08:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेपाल में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन (Nepal Protest) के कारण वहां अब भी अशांति की स्थिति बनी हुई है. भारत के कई लोग वहां फंसे हुए हैं. उपद्रवियों ने काठमांडू में एक होटल को आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद जान बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के एक दंपति ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई.

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी के रहने वाले रामवीर सिंह गोला, अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे. सात सितंबर को दर्शन के बाद, वो काठमांडू के ही हयात रेजिडेंसी होटल में रुके थे, तभी रात करीब 11 बजे उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी. जान बचाने के लिए दोनों चौथी मंजिल से कूद गए. 

दोनों बचाव दल की ओर से पहले बिछाए गए गद्दों पर गिरे. रामवीर और राजेश बुरी तरह घायल हो गए थे. लेकिन उपद्रवियों ने फिर से हमला किया. अफरातफरी में दंपति बिछड़ गए. 10 सितंबर को रामवीर सिंह के बेटे के पास नेपाल से एक फोन गया. उनको बताया गया कि उनकी मां अब नहीं रहीं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, रामवीर सिंह दो दिनों बाद, एक राहत कैंप में घायल अवस्था में मिले.

भारतीय दूतावास के सहयोग से, 11 सितंबर की शाम को महिला का शव सोनौली पहुंचा, जहां से परिजन एंबुलेंस से शव लेकर गाजियाबाद के लिए निकल गए.

ये भी पढ़ें: हाईजैकर पति, BHU से पढ़ाई... सुशीला कार्की कौन हैं? जिन्हें नेपाली Gen Z ने अंतरिम प्रधानमंत्री चुना

नेपाल में अंतरिम सरकार को लेकर कंफ्यूजन

इससे पहले खबर आई थी कि नेपाल के Gen Z, अंतरिम सरकार में अपने प्रतिनिधि को लेकर एकमत हो गए हैं. एक वर्चुअल मीटिंग में सुशीला कार्की के नाम पर सहमति जता दी गई. लेकिन कुछ ही समय बाद खबर आई कि Gen Z के बीच अपने प्रतिनिधि को लेकर फूट पड़ गई है. कुछ लोग कुलमन घीसिंग को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने पर अड़ गए.

कुल मिलाकर नेपाल में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद शुरू तो हो गई है, लेकिन अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. देश में शांति स्थापित करने के लिए Gen Z को एकमत होने, जल्द से जल्द अंतरिम सरकार के गठन और नए सिरे से चुनाव कराने की जरूरत है.

इस बीच खबर है कि राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, अंतरिम सरकार पर फैसला लेने के लिए लगातार बातचीत कर रहे हैं. 12 सितंबर को 9 बजे से राष्ट्रपति भवन में फिर से बैठकों का दौर शुरू होने वाला है. रिपोर्ट है कि प्रमुख राजनीतिक दलों ने सुशीला कार्की के नाम पर सहमति जता दी है और संसद विघटन का विरोध किया है.

वीडियो: कौन हैं नेपाल की अगली पीएम सुशीला कार्की? बनारस से क्या रिश्ता है?

Advertisement