The Lallantop
Advertisement

कर्नाटक के जंगल में एक और महिला मिली, लेकिन जिंदा नहीं, सड़ी लाश

पुलिस ने बताया कि महिला का शव तीन से चार दिन पुराना है. चिक्काबल्लापुर के SP ने कहा,“यह आत्महत्या का मामला लगता है. हमें इस बात के सबूत भी मिले हैं कि मृतक का उसके प्रेमी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था."

Advertisement
Woman Found Hanging from Tree in Karnataka
कर्नाटक पुलिस की सांकेतिक तस्वीर. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
15 जुलाई 2025 (Updated: 15 जुलाई 2025, 11:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर के जंगल में एक 25 साल की महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि मृतक की उसके ब्रॉयफ्रेंड से बहस हुई थी जिसके बाद उसने कथित तौर पर अपनी जान दे दी.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का शव चिक्काबल्लापुर के अडिविकोट्टूर जंगलों में मिला. आसपास के लोगों ने सुनसान जंगल में महिला की लाश को पेड़ से लटकते देखा. उन्होंने इसकी जानकारी पटापल्या पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक और क्राइम टीम की मदद से जांच शुरू की.

पुलिस ने बताया कि महिला का शव तीन से चार दिन पुराना है. चिक्काबल्लापुर के SP ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह आत्महत्या का मामला लगता है. हमें इस बात के सबूत भी मिले हैं कि मृतक का उसके प्रेमी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने कथित तौर पर अपनी जान ले ली."

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने महिला के प्रेमी की पहचान कर ली है और आगे की जांच के लिए उससे पूछताछ की जाएगी. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

इसे  भी पढ़ें - 'हम बस इंसानों से डरते थे', गुफा में मिली रूसी महिला का भावुक मैसेज

इससे पहले कर्नाटक के एक जंगल से 40 साल की एक रूसी महिला नीना कुटीना ‘मोही’ को उनकी दो बच्चियों प्रेया और अमा के साथ गुफा से रेस्क्यू किया गया था. नीना काफी समय से घने जंगल के बीच गुफा में रह रही थीं. उन्होंने जरूरत का पर्याप्त सामान जुटा रखा था. हालांकि पुलिस के जोर देने के बाद अब वो कारवार के महिला स्वीकार केंद्र में जानेेे के लिए राजी हो गई हैं.

वीडियो: कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और टूरिस्ट की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement