The Lallantop
Advertisement

जो बाइडन को एडवांस स्टेज प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैला रोग, ट्रंप और हैरिस ने कही ये बात...

Joe Biden Prostate Cancer News: प्रोस्टेट कैंसर को स्कोर के ज़रिए मापा जाता है, जिसे ग्लीसन स्कोर कहा जाता है. बाइडन के ऑफ़िस का कहना है कि उनका स्कोर 9 था. यानी ये दर्शाता है कि उनका कैंसर सबसे आक्रामक है.

Advertisement
Joe Biden diagnosed with aggressive prostate cancer
डॉनल्ड ट्रंप ने कहा कि वो इस ख़बर को सुनकर दुखी हैं. (फ़ोटो- AP/इंडिया टुडे)
pic
हरीश
19 मई 2025 (Updated: 19 मई 2025, 09:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर होने की जानकारी सामने आई है (Joe Biden Prostate Cancer). बताया गया कि कैंसर की कोशिकाएं बाइडन के हड्डियों तक फैल गई हैं. बाइडन की इस बीमारी के बारे में पता चलने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) ने दुख जताया है.

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया. लिखा कि वो इस खबर से दुखी हैं और जो बाइडन के जल्द और सफल स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

वहीं, पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस X पर पोस्ट कर बताया वो इस ख़बर से दुखी हैं. उन्होंने लिखा,

इस समय जो बाइडन और उनका पूरे परिवार हमारे दिलों और प्रार्थनाओं में हैं. वो एक योद्धा हैं. मैं जानती हूं कि वो इस चुनौती का सामना उसी ताकत, धीरज और आशावाद के साथ करेंगे, जो हमेशा उनके जीवन और नेतृत्व में झलका है. हम उनके पूरी तरह से और जल्द ठीक होने की आशा करते हैं.

Joe Biden के ऑफ़िस ने क्या बताया?

जो बाइडन के ऑफ़िस ने बताया कि पिछले हफ़्ते पेशाब संबंधी लक्षण और प्रोस्टेट ग्रंथि में गांठ पाए जाने के बाद पता चली थी. इसके बाद को डॉक्टरों ने जो बाइडन की जांच की. 16 मई को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का पता चला, जिसमें कैंसर की कोशिकाएं हड्डियों तक फैल गई थीं.

जो बाइडन के ऑफ़िस ने आगे बताया कि ये बीमारी का ज़्यादा आक्रामक रूप है. बाइडन और उनका परिवार अपने डॉक्टरों के साथ इलाज के तरीक़ों को लेकर लगातार चर्चा कर रहा है.

प्रोस्टेट कैंसर को स्कोर के ज़रिए मापा जाता है, जिसे ग्लीसन स्कोर कहा जाता है. जो 1 से 10 के पैमाने पर मापता है कि कैंसर से ग्रस्त कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कितनी ज़्यादा हैं. बाइडन के ऑफ़िस का कहना है कि उनका स्कोर 9 था. यानी ये दर्शाता है कि उनका कैंसर सबसे आक्रामक है.

ये भी पढ़ें- अपने विदाई भाषण में बहुत कुछ कह गए बाइडन

Prostate Cancer होता क्या है?

पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि पाई जाती है. ये पेशाब की थैली के नीचे मौजूद होती है. प्रोस्टेट ग्रंथि का रोल पुरुषों के सेक्शुअल फंक्शन में होता है. प्रोस्टेट ग्रंथि (Prostate Gland) में होने वाले कैंसर को प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं. इस कैंसर की वजह से काफी पुरुषों की मौत भी हो जाती है.

आमतौर पर PSA ब्लड टेस्ट या ELE की जांच के दौरान ही ज्यादातर प्रोस्टेट कैंसर का पता चलता है.  प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण तब पता चलते हैं जब ये फैल चुका हो. बार-बार पेशाब जाना, तेज पेशाब लगने जैसे लक्षण प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने और प्रोस्टेट कैंसर होने पर दिख सकते हैं.

प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों को होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है. डराने वाली बात ये है कि इसके लक्षण इतनी आसानी से पकड़ में नहीं आते. अगर आते भी हैं, तो लोग अक्सर इन्हें नज़रअंदाज़ कर देते हैं. वजह? क्योंकि इसके लक्षण यूरिन इन्फेक्शन से काफ़ी मिलते-जुलते हैं.

ये भी पढ़ें- यूरिन इन्फेक्शन और प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों में कैसे फ़र्क करें?

वीडियो: सेहतः युवाओं में क्यों बढ़ रहे प्रोस्टेट कैंसर के मामले? डॉक्टर से समझिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement