The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Biden farewell speech rich dominance increasing threat to democracy

जाते-जाते ट्रंप और मस्क पर साधा निशाना, अपने विदाई भाषण में बहुत कुछ कह गए बाइडन

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन (82) का चार साल का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा. ओवल ऑफिस में अपनी आखिरी स्पीच में उन्होंने कई अहम बातें बोलीं. मीडिया पर भी चिंता जताई है.

Advertisement
Biden farewell speech rich dominance increasing threat to democracy
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडन. (फोटो- आजतक)
pic
रिदम कुमार
16 जनवरी 2025 (Published: 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडन (Joe Biden) (82) का चार साल का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा. तभी डोनाल्ड ट्रंप (78) 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. बाइडन पिछले साल अपने चुनाव प्रचार अभियान के बीच में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे. उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था. बतौर राष्ट्रपति बाइडन ने 15 जनवरी की देर रात अपना विदाई भाषण (Joe Biden Farewell Speech) दिया. ओवल ऑफिस में उन्होंने अपनी आखिरी स्पीच में क्या बड़ी बातें कहीं, चलिए बताते हैंः

बिना नाम लिए मस्क, ट्रंप और ज़करबर्ग पर साधा निशाना 

“देश को कुछ खतरों से आगाह करना चाहता हूं. आज ताकत मुट्ठीभर लोगों के हाथों में सिमटकर रह गई है. देश में अमीरों (Oligarchy) का वर्चस्व बढ़ रहा है. इससे देश और लोकतंत्र को खतरा पैदा हो रहा है. देश को इसके चंगुल से बाहर निकलना होगा. कुछ शक्तिशाली ताकतें अपनी पावर का इस्तेमाल कर क्लाइमेंट चेंज के निपटने के लिए हमारे उठाए गए कदमों को खत्म करना चाहती हैं, जिससे वे अपने फायदे के लिए सत्ता का इस्तेमाल कर सकें. हमें अपने और अपने बच्चों के भविष्य की बलि चढ़ाने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.”

मीडिया पर जताई चिंता

"आज के समय में एक और बड़ी समस्या गलत सूचनाओं और सही सूचनाओं का अभाव है. आज प्रेस पर भारी दबाव है. स्वतंत्र मीडिया खत्म हो रही है, संपादक गायब हो रहे हैं. अमेरिकियों को गलत सूचना और दुष्प्रचार के ढेर के नीचे दबाया जा रहा है. इससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है."

एकजुट होने की अपील 

"इतिहास आपके हाथ में है. सत्ता आपके हाथ में है. अमेरिका का विचार आपके हाथ में है. हमें बस भरोसा बनाए रखना है और याद रखना है कि हम कौन हैं. हम अमेरिका हैं और जब हम एकजुट होकर काम करते हैं तो ऐसी कोई भी चीज़ नहीं है, जो हमारी क्षमता से परे है. अब पहरा देने की आपकी बारी है."

अपने कार्यकाल पर क्या बोले?

"हमने इतने सालों में मिलकर क्या किया है. इसका प्रभाव क्या हुआ है. इसे समझने में अभी वक्त लगेगा. लेकिन हमने जो बीज बोए हैं, वह विशाल पेड़ों के रूप में बढ़ेंगे और दशकों तक फायदा देते रहेंगे."

क्या बोले बराक ओबामा?

बाइडन की विदाई पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि महामारी के बीच में, हमें एक ऐसे नेता की ज़रूरत थी जो राजनीति को किनारे रखकर सही काम करे. जो बाइडन ने यही किया. ऐसे समय में जब हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी, उन्होंने दुनिया की सबसे मज़बूत रिकवरी की शुरुआत की. 17 मिलियन नई नौकरियां, ऐतिहासिक वेतन वृद्धि और कम स्वास्थ्य देखभाल लागत के साथ. उन्होंने हमारे देश के बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण और क्लाइमेट चेंज के खतरे को दूर करने के लिए ऐतिहासिक कानून पारित किया. मैं जो के नेतृत्व, उनकी दोस्ती और इस देश के लिए उनके आजीवन सेवा के लिए आभारी हूं.

वीडियो: खर्चा पानी: क्या हल्दीराम बिकने वाली है? कंपनी की सफलता की पूरी कहानी क्या है?

Advertisement