The Lallantop
Advertisement

नौकरी के लिए आधा रेज्युमे बनाया, लिखा- 'पूरी काबिलियत जानने के लिए हायर करें'

सोशल मीडिया पर इस रेज्यूमे को लेकर चर्चा गर्म है. कोई इसे जॉब मार्केट की माया बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि आजकल के रिक्रूटर्स को ऐसे ही झटका देना पड़ता है.

Advertisement
Job applicant's hilarious half-printed resume says 'Hire me to unlock full potential'
रिज्यूमे बनाने वाले भाई ने रिज्यूमे को डेमो वर्जन बना दिया, जैसे कोई सॉफ्टवेयर का ट्रायल पैक! (फोटो- रेडिट)
pic
प्रशांत सिंह
10 जुलाई 2025 (Published: 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नौकरी की तलाश में लोग क्या-क्या जुगाड़ नहीं करते! अपने स्किल्स पर काम करते हैं. ऊंची से ऊंची डिग्री लेते हैं. किसी से जुगाड़ कर 'जैक' लगवाते हैं. ये सब नहीं होता तो ऑनलाइन भी अप्लाई करते हैं. लेकिन एक भाई साहब तो अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल वाले निकले. उन्होंने अपने रेज्यूमे पर काम किया. काम उसे बढ़िया बनाने का नहीं, उसे अतरंगी बनाने का. रेज्यूमे में सब कुछ नहीं बताया. और नीचे लिखा, ‘Hire me to unlock my full potential’.

रेडिट पर एक रेज्यूमे की तस्वीर वायरल हो रही है. जो आधा छपा हुआ है. ये रेज्यूमे बनाने वाले भाई ने रेज्यूमे को डेमो वर्जन बना दिया, जैसे कोई सॉफ्टवेयर का ट्रायल पैक! अब ये जानबूझकर किया या प्रिंटर ने धोखा दे दिया, ये तो भाई साहब ही जानें.

ये रेज्यूमे r/recruitinghell सबरेडिट पर पोस्ट हुआ. टाइटल था - ‘Resume printed halfway’. और उस पर लिखा हुआ था, ‘Hire me to unlock full potential.’ ऊपर की तरफ रेज्यूमे में थोड़ा-सा फोटो, आधा चेहरा, और एक जनरल सा करियर ऑब्जेक्टिव लिखा दिख रहा था,

“आपकी कंपनी का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिसमें मैं अपनी स्किल्स को बढ़ा सकूं और अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकूं. साथ ही अपनी पर्सनैलिटी डेवलप कर सकूं.”

रेज्यूमे में नीचे तो बस खालीपन और वो एक धांसू लाइन लिखी थी. जिसे देखकर कुछ यूजर्स ने तारीफ की. बोले, "यार, ये तो जीनियस है! ऐसा क्रिएटिव रेज्यूमे देखकर तो मैं इंटरव्यू के लिए बुला लूंगा." एक ने लिखा,

“ये बंदा बाकी एप्लिकेंट से अलग है, लेकिन इसने कोई भी कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर नहीं की.”

contact
रेडिट कमेंट.

रेज्यूमे पर एक यूजर ने लिखा,

“ये रेज्यूमे एप्लिकेंट ट्रैकिंग सिस्टम के आगे नहीं जाएगा.”

track
रेडिट कमेंट.

रेज्यूमे की तारीफ करते हुए एक शख्स ने लिखा,

“निर्भर करता है कि उसने कहां अप्लाई किया है. एड कंपनी को ये पसंद आएगा.”

ad
रेडिट कमेंट.

सोशल मीडिया पर इस रेज्यूमे को लेकर चर्चा गर्म है. कोई इसे जॉब मार्केट की माया बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि आजकल के रिक्रूटर्स को ऐसे ही झटका देना पड़ता है. खैर, ये बंदा कौन है, कहां से है, कुछ पता नहीं. लेकिन उसने इंटरनेट को हंसी का फुल डोज दे दिया. तो आप क्या कहते हो, ऐसे रेज्यूमे का जुगाड़ जमेगा या फेल होगा?

वीडियो: सोशल लिस्ट: ‘बैंक बड़ौदा में खाता’ गाने का इंस्टाग्राम पर जलवा, कैसे ये गाना बन गया ट्रेंडिंग टॉपिक?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement