The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jhunjhunu villager kills 25 dogs in two days as dogs hunted their goats

राजस्थान में 25 कुत्तों के हत्यारे के बचाव में क्यों उतरे गांव के लोग?

पुलिस ने श्योचंद बावरिया के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन आरोपी अभी फरार है.

Advertisement
Jhunjhunu villager kills 25 dogs in two days as dogs hunted their goats
दावा किया गया कि अब तक गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में कुत्ते 52 से ज्यादा बकरियों को मार कर मौत के घाट उतार चुके हैं. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
7 अगस्त 2025 (Updated: 7 अगस्त 2025, 11:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में कथित तौर पर व्यक्ति ने दो दिन में 25 से अधिक कुत्तों को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. गांव वालों का दावा है कि कुत्ते उनकी बकरियों पर हमला कर उन्हें मार देते थे. अब ये मामला उलझता दिखा रहा है. आजतक के मुताबिक गांव वाले आरोपी शख्स पर कार्रवाई की बात सामने आने के बाद से धरने पर बैठ गए हैं. वे बकरियों की मौत को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उधर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

मामला झुंझुनू जिले के नवलगढ़ क्षेत्र में स्थित कुमावास गांव का है. आजतक से जुड़े हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक गांव में श्योचंद बावरिया नामक व्यक्ति खुलेआम बंदूक लेकर गांव की गलियों में घूमता रहा. 2 और 3 अगस्त के बीच उसने 25 से ज्यादा कुत्तों को गोली से मार दिया. उसने हर उस कुत्ते को निशाना बनाया, जो उसे दिखाई दिया. गोली मारते हुए किसी ने श्योचंद का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वायरल वीडियो सामने आने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने श्योचंद बावरिया के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन आरोपी अभी फरार है.

गुस्साए गांव वाले धरने पर

उधर, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद गुस्साए गांव वालों ने धरना दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. उनका आरोप है कि आवारा कुत्ते आए दिन उनकी बकरियों पर हमला करते थे और बकरियों को खा जाते थे. दावा किया गया कि अब तक गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में कुत्ते 52 से ज्यादा बकरियों को मार चुके हैं.

उनका ये भी कहना है कि कुत्तों को मारने में अकेला एक व्यक्ति नहीं है, गांव के सभी लोगों ने मिलकर कुत्तों को मारा है. गांव वालों ने कहा कि अगर FIR दर्ज करनी है, तो सभी के खिलाफ दर्ज की जाए. ग्रामीणों ने प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं की तो वे अधिकारियों का घेराव करेंगे.

पुलिस ने क्या बताया?

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय का बयान भी सामने आया. उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान हो चुकी है. उसको पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं. अधिकारी ने कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. उसके बाद ही पूरे मामले के बारे में पता चल सकेगा कि उसने आखिर कुत्तों को क्यों मारा. लेकिन ग्रामीणों का धरना अभी भी जारी है. इसको लेकर तहसीलदार ने कहा कि उनकी मांगों की सूचना प्रशासन को दी जाएगी और उनको न्याय मिलेगा.

वीडियो: झुंझुनूं के छात्रों से बातचीत, अग्निवीर योजना और सोशल मीडिया के बारे में क्या कहा?

Advertisement