The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Jharkhand Karni Sena chief Vinay Singh found dead

झारखंड: करणी सेना प्रमुख की मौत, पुलिस ने बताया- 'सिर में लगी थी गोली, हाथ में पिस्तौल'

Jharkhand: Karni Sena president found dead; पुलिस का कहना है कि विनय सिंह के सिर में गोली हुई थी. उनके बाएं हाथ से एक पिस्तौल बरामद की गई है. विनय सिंह 19 अप्रैल से ही लापता थे.

Advertisement
Jharkhand Karni Sena president found dead
विनय सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष थे. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
सत्यजीत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
21 अप्रैल 2025 (Updated: 21 अप्रैल 2025, 12:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की मौत (Jharkhand Karni Sena chief found dead) हो गई है. जमशेदपुर के बालीगुमा इलाक़े में ‘पंजाब ढाबा’ के पास उनका मृत शरीर मिला है.

पुलिस का कहना है कि उनके सिर में गोली लगी हुई थी और उनके बाएं हाथ से एक पिस्तौल बरामद की गई है. विनय सिंह 19 अप्रैल से ही लापता थे. जिसके बाद उनके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में, पुलिस ने उनके मोबाइल लोकेशन का पता लगाया. 20 अप्रैल की शाम उनका शव बरामद कर लिया गया है.

समाचार एजेंसियों से आ रही ख़बरों के मुताबिक़, एक पुलिस अधिकारी ने बताया,

विनय सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ घर लौट रहे थे. तभी बंदूकधारियों ने नेशनल हाईवे 33 पर एक होटल के पास उन पर गोलीबारी कर दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, DSP बचन देव कुजूर ने बताया,

20 अप्रैल की शाम को विनय सिंह का शव ढाबे के पास एक खेत में मिला. उनके बाएं हाथ में एक देसी पिस्तौल मिली है और उनकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि विनय सिंह की मौत की ख़बर सुनकर उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया. वो 20 अप्रैल को की देर रात इकट्ठा हुए और डिमना चौक के पास नेशनल हाईवे 33 को 2 घंटे तक जाम कर दिया. उन्होंने ‘हत्या’ के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई की मांग की.

बता दें, ये हाईवे जमशेदपुर को कोलकाता और ओडिशा से जोड़ने वाला प्रमुख रास्ता है. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) रात क़रीब 1 बजे मौक़े पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से प्रशासन की मदद करने की अपील की. ​

ये भी पढ़ें- आगरा में करणी सेना ने तलवारें लहराईं, भीड़ में फंसे ACP

ग्रामीण SP ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. उनके आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. पुलिस ने डिटेल में जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सभी संभावित एंगल्स से जांच की जा रही है.

बताते चलें, करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिसंबर, 2023 में उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने अपराध की जिम्मेदारी ली थी.

वीडियो: सोशल लिस्ट : इंदौर में करणी सेना के लोग Orange Napkins पर भड़के, इंटरनेट पर लोगों ने तगड़ा सुनाया

Advertisement