The Lallantop
Advertisement

जयपुर में बेकाबू SUV ने 10 लोगों को रौंदा; 3 की मौत, 7 घायल

Jaipur में एक तेज रफ्तार SUV कार का कहर देखने को मिला है. बेकाबू कार ने शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों से गुजरते हुए कई लोगों को टक्कर मारी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई. और 7 लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Jaipur hit and run car suv usman car driver liquor
एसयूवी के ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
8 अप्रैल 2025 (Updated: 8 अप्रैल 2025, 11:31 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जयपुर (Jaipur) से एक बेहद दर्दनाक हिट एंड रन (Hit and Run) का मामला सामने आया है. 7 अप्रैल की शाम, एक तेज़ रफ्तार और बेकाबू SUV कार ने 10 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नाहरगढ़ मोड़ पर तेज़ रफ्तार SUV ने तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, कार दस लोगों को रौंद चुकी थी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

वहीं, एक्सीडेंट के बाद भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को लोगों ने पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी ड्राइवर का नाम उस्मान है. बताया जा रहा है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था.

जयपुर नॉर्थ के एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया,

कार ड्राइवर ने एमआई रोड पर कुछ गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. और इसके बाद भागते समय नाहरगढ़ थाना इलाके में लंगर के बालाजी मोड़ के पास वह तीन जगहों पर एक्सीडेंट करता हुआ भागा. हालांकि लोगों ने उसे पकड़ लिया.

इस हादसे में तीन लोगों (ममता कंवर, अवधेश पारीक और वीरेंद्र सिंह) की मौत हो गई है. जबकि बाकी घायलों का इलाज जारी है. बजरंग सिंह शेखावत ने आगे बताया कि कार ड्राइवर को डिटेन करने के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - वडोदरा हिट-एंड-रन केस: रक्षित ने गांजा पीकर 8 लोगों पर चढ़ाई थी गाड़ी, अब हुआ खुलासा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी कारण से SUV का नियंत्रण खो गया. और वह भीड़भाड़ वाले इलाकों से लोगों को कुचलती हुई निकल गई. पहली घटना एमआई रोड पर हुई, जो अपने भारी ट्रैफिक और दुकानों के लिए मशहूर है. इसके बाद कार ड्राइवर ने अपना रास्ता बदला. और कई लोगों को टक्कर मारते हुए माउंट रोड की ओर बढ़ गई. वहां भी इसने कई लोगों को टक्कर मारी. 

वीडियो: कब रिटायर होंगे धोनी, Ricky Ponting ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement