'समय' बना 'बलवान', रणवीर इलाहाबादिया का ग़रीबी में आटा गीला, जान लीजिए क्यों...
Ranbir Allahbadia Controversy: इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम (OSINT) ने दोनों यूट्यूबर्स के YouTube और Instagram अकाउंट के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर डेटा का एनालिसिस किया है. एनालिसिस के मुताबिक, इस विवाद ने इलाहाबादिया को फैंस ने झटका दिया है, जबकि समय के प्रति फैंस का ‘प्यार’ फॉलोअर्स के तौर पर बढ़ा है.

‘समय बड़ा बलवान है.’ ये स्लैंग आपने अक्सर सुना होगा. लेकिन इस दिनों ये स्लैंग दो वजहों से प्रासंगिक है. पहला तो इसीलिए क्योंकि ये किसी भी वक्त फिट बैठता है. जबकी दूसरी तरफ India's Got Latent के ‘समय’ रैना (Samay Raina) की वजह से. ख़बर ये है कि हालिया विवाद के बाद सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) के फॉलोवर्स तेज़ी से घट रहे हैं. वहीं समय रैना को फॉलो करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
इंडिया टुडे की ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस टीम (OSINT) ने दोनों यूट्यूबर्स के YouTube और Instagram अकाउंट के फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर डेटा का एनालिसिस किया है. एनालिसिस के मुताबिक, इस विवाद ने इलाहाबादिया को फैंस ने झटका दिया है, जबकि समय के प्रति फैंस का ‘प्यार’ फॉलोअर्स के तौर पर बढ़ा है.
रणवीर इलाहाबादिया का YouTube बेहालपहले बात करते हैं रणवीर इलाहाबादिया की. YouTube और Instagram पर उनके दो अलग-अलग अकाउंट हैं. एक बीयरबाइसेप्स और दूसरा रणवीर इलाहाबादिया के नाम से. सोशल ब्लेड नाम के एनालिटिकल टूल की मदद से 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच उनके दोनों अकाउंट्स के डेटा को जांचा गया. इसमें पता चला कि इन तीन दिनों में YouTube पर ‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल ने 90,000 सब्सक्राइबर, जबकि ‘रणवीर इलाहाबादिया’ नाम के चैनल ने तो 1 लाख सब्सक्राइबर खो दिए हैं.
इलाहाबादिया के इतने व्यूज़ घटेव्यूज़ की बात करें तो पता चलता है कि 10 फरवरी को ‘बीयरबाइसेप्स’ को 2.1 करोड़ व्यूज़ का नुकसान हुआ. जबकि 11 और 12 फरवरी के दरमियां ‘रणवीर इलाहाबादिया’ के चैनल से 12.2 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ कम हुए हैं. इसका मतलब है कि विवाद के बाद दोनों चैनलों से कुछ वीडियो हटाए गए होंगे और इसी वजह से व्यूज़ की संख्या कम हुई है.
Instagram पर गिरे इलाहाबादिया के फॉलोअर्सरणवीर के Instagram अकाउंट्स की बात करें तो बीयरबाइसेप्स नाम के अकाउंट ने 10 फरवरी और 11 फरवरी को 42,800 फॉलोअर्स खो दिए. जबकि रणवीर इलाहाबादिया अकाउंट को 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 35,700 फॉलोअर्स का नुकसान हुआ. रणवीर के दोनों अकाउंट्स से 10 से 12 फरवरी के बीच कुल 78,500 फॉलोवर्स घट गए.
समय को व्यूज़ का नुकसान पर…अब आते हैं समय पर. समय का समय भले ही अच्छा न चल रहा हो लेकिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स का समय तो अच्छा चल रहा है. विवाद की वजह से समय ने अपने YouTube चैनल India's Got Latent के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए थे. इसकी वजह उन्हें 43.3 करोड़ व्यूज़ का थोड़ा नुकसान ज़रूर हुआ है. लेकिन YouTube और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स बढ़े हैं.
समय के YouTube पर बढ़े 1 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर10 फरवरी को समय के YouTube चैनल पर क़रीब 80,000 नए सब्सक्राइबर जुड़े. और अगले दो दिनों यानी 11 और 12 फरवरी को लगातार 30,000 और 20,000 सब्सक्राइबर जुड़े. इन तीन दिनों 1 लाख 30 हज़ार लोगों ने उनके चैनल को सब्सक्राइब किया. विवाद शुरू होने से पहले इस महीने उनके चैनलों पर हर रोज़ 10,000 से 20,000 सब्सक्राइबर जुड़ रहे थे.
Instagram पर तीन दिन में लाखों ने किया फॉलोसमय के Instagram की बात करें तो 10 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 89 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने उन्हें फॉलो किया. सोशल ब्लेड के डेटा के मुताबिक, 13 फरवरी को दोपहर 2 बजे तक उन्हें फॉलो करने वालों की ये संख्या 1.34 लाख तक पहुंच गई.
इन Hashtags के ज़रिये गुस्सा निकाल रहे लोग
चलिए अब बताते हैं कुछ सोशल मीडिया हैशटैग्स की. लोग इन हैशटैग्स का इस्तेमाल करके अपना गुस्सा निकाल रहे हैंः
- #banindiasgotlatent
- #BanBeerbiceps
- #BycottBeerBicepsGuy
- #StopVulgarCulture
- #UnsubscribeRanveerAllahbadia
- #unsubscribesamayraina
- #ReportRanveerAllahbadia
- #ReportSamayRaina
इन हैशटैग्स पर चार दिनों में लोगों ने लगभग 20,000 से ज़्यादा ट्वीट X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए हैं. रही बात उनको सपोर्ट करने वालों की तो इससे जुड़े कुछ हैशटैग्स भी पॉपुलर रहे. इनमें #supportsamayraina, #standwithsamayraina, #isupportsamayraina, #justiceforsamayraina, #WESUPPORTSAMAYRAINA, #wesupportsamay, #getbacklatent, #ComedyIsNotACrime और #LetComediansSpeak शामिल हैं. X पर इन हैशटैग के साथ लगभग 850 पोस्ट किए गए.
हालांकि, #indiasgotlatent, #samayraina, #beerbiceps, #ranveerallahbadia, #RanveerAllahbadiaControversy, #ApoorvaMakhija और #samayrainadarkcomedy के साथ 7 लाख से ज़्यादा ट्वीट पोस्ट किए जा चुके हैं. इन पोस्ट को 87 लाख से ज़्यादा रीपोस्ट, लाइक और रिप्लाई मिले हैं.
वीडियो: Samay Raina, Ranveer Allahbadia के बाद Kapil Sharma किस वीडियो की वजह से ट्रेंड में हैं?