The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Indian Stock Market crash after implementation of additional tarrif from us

भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा ट्रंप के टैरिफ का असर, सेंसेक्स 400 तो निफ्टी 100 अंक गिरा

Indian Stock Market में 28 अगस्त को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange दोनों में तेज गिरावट दर्ज हुई है. बाजार खुलते ही कई कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए.

Advertisement
bombay stock exchange nifty share market trump tarrif
भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज हुई है.
pic
आनंद कुमार
28 अगस्त 2025 (Updated: 28 अगस्त 2025, 11:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी टैरिफ (US Tarrif) का असर दिख रहा है. 28 अगस्त को सुबह मार्केट खुलते ही शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) खुलते ही 422 अंकों का गोता लगाकर 80,364 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NIFTY) में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.

खुलते ही धड़ाम हुए शेयर 

27 अगस्त से डॉनल्ड ट्रंप के लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हो गए. लेकिन गणेश चतुर्थी के चलते इस दिन शेयर बाजार बंद था. 28 अगस्त को बाजार खुलते ही इसका सीधा असर देखने को मिला. BSE का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,786 की तुलना में गिरकर 80, 754 पर ओपन हुआ. और कुछ ही मिनटों में 422 अंकों की गिरावट के साथ 80,364 पर पहुंच गया. वहीं NSE निफ्टी की बात करें तो यह इंडेक्स अपने पिछले बंद 24,712 के मुकाबले में फिसलकर 24,695 पर खुला और फिर गोता लेते हुए 101 अंको की गिरावट के साथ 24,611 के लेवल पर आ गया.

1458 कंपनियों के शेयर लाल निशान से शुरू हुए

भारतीय शेयर बाजार में 28 अगस्त को गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. 1458 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद के मुकाबले टूटकर लाल निशान पर शुरू हुए. वहीं 1023 कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 195 शेयर ऐसे रहे, जिनकी ओपनिंग फ्लैट रही. यानी इनके शेयरों में ज्यादा फेरबदल नहीं दिखा. शुरुआती कारोबार के दौरान श्रीराम फाइनेंस, आईसीआईसीआई, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंस, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के साथ इंफोसिस के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हुआ. वहीं हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स और टाइटन जैसे शेयर ग्रीन जोन में नजर आए.

सबसे ज्यादा टूटे ये शेयर 

शेयर मार्केट की खराब ओपनिंग के बीच कुछ कंपनियों के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. लार्जकैप कंपनियों में शामिल एचसीएल टेक शेयर में 2.30 प्रतिशत, पावरग्रिड शेयर में 1.50 प्रतिशत, सनफार्मा शेयर में 1.40 प्रतिशत, टीसीएस के शेयरों में 1.30 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. 

इनके अलावा मिडकैप कंपनियों में एमक्योर शेयर में 3.10 फीसदी, फर्स्टक्राई शेयर में 2.7 फीसदी और भारतीय हेक्सा के शेयर में 2.55 फीसदी की टूट दर्ज हुई है. वहीं स्मॉलकैप कंपनियों में कैमलिन फाइन और केआईटेक्स के शेयरों में 5 फीसदी की फिसलन आई है.

ट्रंप टैरिफ से बेअसर रहे ये स्टॉक्स

शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखे. इनमें एशियन पेंट्स का शेयर 1.30 फीसदी, जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटरनल का शेयर 1.10 फीसदी और ओलेक्ट्रा ग्रीन का शेयर 2.9 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं मिंडा और कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों में भी 1 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने 50% टैरिफ का एलान किया, मार्केट खुलते ही क्या रहा शेयर बाजार का हाल?

Advertisement