उपराष्ट्रपति चुनाव: अन्नादुरई या तुषार गांधी - राधाकृष्णन को चुनौती कौन देगा?
Ex Vice President Jagdeep Dhankhar के अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव 9 सितंबर को होना है. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.

NDA ने उपराष्ट्रपति पद को लेकर सीपी राधाकृष्णन (C P Radhakrishnan) को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडिया ब्लॉक (INDIA Bloc) में अभी किसी नाम को लेकर रस्साकशी जारी है. 18 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के आवास पर कई विपक्षी नेताओं की बैठक हुई.कई नामों की चर्चा भी हुई, लेकिन सहमति नहीं बन पाई. अब 19 अगस्त को इंडिया ब्लॉक की होने वाली बैठक में किसी नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुए इंडिया ब्लॉक की बैठक में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व निदेशक माइलस्वामी अन्नादुरई और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गांधी के नामों पर चर्चा की गई. हालांकि बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. अब उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा से पहले 19 अगस्त को इंडिया ब्लॉक की एक और बैठक होनी है. कांग्रेस के संचार प्रमुख जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,
19 अगस्त को राजाजी मार्ग पर दोपहर के 12.30 बजे विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक होगी.
द हिंदू से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उपराष्ट्रपति के नाम पर आम सहमति के पक्ष में नहीं है. वो बिना किसी विरोध के हार मानने को तैयार नहीं है. खरगे विपक्ष की ओर से किसी नाम पर व्यापक सहमति बनाने के लिए शीर्ष नेताओं से फोन पर भी बात करेंगे. 17 अगस्त की रात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए खरगे समेत विपक्षी दलों के कुछ नेताओं से संपर्क किया था.
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद के लिए एक गैर-राजनीतिक चेहरे को मैदान में उतारना चाहता है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा और पहचान हो. पिछले महीने निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं. चुनाव 9 सितंबर को होना है. वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.
विपक्ष की तरफ से अभी तक कोई नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन कई संभावित उम्मीदवारों पर विचार किया गया. सूत्रों के मुताबिक, डीएमके ने 18 अगस्त की बैठक में इसरो के पूर्व निदेशक माइलस्वामी अन्नादुरई का नाम सुझाया.
इसरो के चंद्रयान मिशन से सुर्खियों में आए अन्नादुरई तमिलनाडु के उसी कोंगु क्षेत्र से आते हैं, जहां से एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन. अन्नादुरई के नाम पर आम सहमति बन जाती है. और वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं. तो इससे डीएमके और उनके सहयोगियों के लिए सहूलियत होगी. क्योंकि फिर एनडीए उम्मीदवार के विरोध करने पर उन्हें तमिल विरोधी के तौर पर प्रचारित नहीं किया जा सकेगा.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस का मानना है कि एनडीए के उम्मीदवार के जवाब में किसी दूसरे तमिल को मैदान में उतारना प्रतिक्रियात्मक कदम होगा. सूत्रों ने दावा किया कि बैठक में जिस एक और नाम पर चर्चा हुई, वह महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी का है.
ये भी पढ़ें - उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में उतरा विपक्ष, INDIA गठबंधन बोला- लड़ाई विचारधारा की
इंडिया ब्लॉक की अधिकतर पार्टिया उपराष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. लेकिन राजद और सपा के कुछ नेताओं ने इस पर अपनी आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि विपक्ष के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है, इसलिए आने वाले बिहार चुनाव को देखते हुए इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं देने पर विचार करना चाहिए.
वीडियो: NDA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार