The Lallantop
Advertisement

बंद मकान में गेंद चली गई, खोजने पर कंकाल और नोकिया का फोन मिला, 84 मिस्ड कॉल थे

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक का नाम अमीर खान है, जिनकी उम्र लगभग 55 से 60 साल के बीच रही होगी. उनके भाई ने बताया कि अमीर की शादी नहीं हुई थी.

Advertisement
Human Skeleton Found in Locked House
बंद पड़े मकान में मिला मानव कंकाल. (क्रेडिट - इंडिया टुडे)
pic
अब्दुल बशीर
font-size
Small
Medium
Large
15 जुलाई 2025 (Published: 07:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हैदराबाद के नमपल्ली में सालों से बंद पड़ा एक मकान का ताला खुला तो इलाके में हड़कंप मच गया. इस घर में एक मानव कंकाल मिला है. बताया गया कि पुलिस को इस कंकाल के पास से नोकिया का मोबाइल फोन पड़ा मिला है. इसमें साल 2015 में आए 84 मिस्ड कॉल मिले. साथ ही पुराने भारतीय नोट भी मिले. पुलिस ने बताया कि जिस घर में ये कंकाल मिला वो कई सालों से बंद था. फिलहाल कंकाल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है ताकि मौत का समय और उसके कारणों का पता लगाया जा सके.

इंडिया टुडे से जुड़े अब्दुल बशीर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला हबीबनगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि सोमवार 15 जुलाई की सुबह पास में खेल रहे एक बच्चे की गेंद इस मकान में चली गई. बच्चा जब गेंद को खोजने के लिए घर में घुसा तो तेज दुर्गंध आई. उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. फिर बात पुलिस तक पहुंची. दोपहर 12 बजे हबीबनगर पुलिस स्टेशन की टीम घर पहुंची. जब मकान का दरवाजा खोला गया तो सभी हैरान रह गए. पुलिस ने बताया कि कंकाल इतना पुराना हो चुका है कि छूने भर से टूट रहा. इस दौरान रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में एक कंकाल फ्रिज के सामने फर्श पर पड़ा दिख रहा है. उसके करीब कुछ कुर्सियां और एक बर्तन है. घर के सभी सामान पर काफी धूल जमा है.

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक का नाम अमीर खान है, जिनकी उम्र लगभग 55 से 60 साल के बीच रही होगी. उनके भाई ने बताया कि अमीर की शादी नहीं हुई थी. फिलहाल पुलिस ने उनके कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. इस मामने की जांच आसिफनगर के ACP बी. किशन कुमार कर रहे है.

पुलिस को आशंका है कि अमीर अकेले और एकांत रहते थे इसलिए लंबे समय तक उनकी मौत का किसी को पता नहीं चला.

वीडियो: कनाडा में रथ यात्रा पर अंडे फेंकने का आरोप, भारत सरकार ने ये एक्शन लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement