सितंबर के दूसरे दिन भी जारी रहेगा बारिश का सितम, इन शहरों में रहने वाले अलर्ट रहें
Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसमें यूपी, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए तो रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में 15 MM से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.

‘बारिश ने तो हद ही कर दी!’ महीने और हफ्ते के पहले दिन सोमवार 1 सितंबर को घर बाहर निकले होंगे तो ये लाइन किसी न किसी मोड़ पर मुंह से बाहर आई ही होगी. लेकिन आज यानी मंगलवार 2 सितंबर को भी बारिश का सितम देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश 2 सितंबर को भी जारी रह सकती है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में मौसम विभाग के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसमें यूपी, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए तो रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में 15 MM से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और तमिलनाडु के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली 2 सितंबर मौसम अपडेटमौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 2 सितंबर को भी बारिश के आसार हैं. लेकिन आज कल जैसी भारी बारिश की उम्मीद कम है. लेकिन दिल्ली-एनसीआर में आज मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं, कल यानी 3 सिंतबर को जोरदार बारिश की आशंका जताई गई है. आंधी चलने की भी उम्मीद है. इसके बाद 4 और 5 सितंबर को भी बारिश जारी रहने का अनुमान है.
उधर, मौसम का असर फ्लाइट्स पर पड़ने की भी उम्मीद है. इसके मद्देनजर इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा एयर जैसी एयरलाइनों ने राजधानी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बीच संभावित देरी की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली बाढ़ अपडेटभारी बारिश के बीच दिल्ली पर एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में यमुना नदी के खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. इसके चलते बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल बीते दिनों हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इसकी वजह से यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पर करने की कगार पर है. इसने दिल्ली सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है.
उम्मीद जताई जा रही है कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी कल शाम 5:00 बजे से 8:00 तक दिल्ली पहुंचेगा, जिससे यमुना नदी का जलस्तर 206 मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ओल्ड यमुना ब्रिज पर ट्रैफिक रोकने का आदेश जारी किया गया है. दूसरी तरफ सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि हालात से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
उत्तराखंड 2 सितंबर मौसम अपडेटउत्तराखंड की बात करें तो 2 सितंबर को देहरादून, टिहरी गढ़वाल में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंपावत, बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में भी भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. 1 सितंबर को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी और चमोली में सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
गुरुग्राम में जाम का झामहम जानते ही हैं कि बारिश की वजह से सबसे ज्यादा परेशान होने वाले एनसीआर के शहरों में गुरुग्राम टॉप पर है. सोमवार को एक बार फिर से यहां यह देखने को मिला. बारिश ने पूरे शहर की हालत खराब कर दी. जगह-जगह पर जलभराव था. ट्रैफिक जाम और आवाजाही में लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ा. गुरुग्राम में भयंकर जलभराव की सूचना के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से मंगलवार को घर से काम करने की अपील की है. इसके अलावा, स्कूलों और कॉलेजों को ऑनलाइन क्लास चलाने करने का निर्देश दिया गया है.
वहीं, सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफको चौक पर भयंकर जाम लगा दिखाई दिया. पीक आवर्स में लगातार हो रही बारिश की वजह ने गाड़ियों की लाइने कई किलोमीटर तक बढ़ा दी. सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां एक जगह पर बस खड़ी हैं या तो बहुत ही धीरे-धीरे चलते दिखीं. कई जगहों पर 3-4 फुट तक पानी भर गया. आधे घंटे के सफर के लिए लोगों को कई घंटों तक इंतजार करना पड़ा. दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई.
वीडियो: सेहत: बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन क्यों हो जाता है?