The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana Rising Poverty CM Nayab Saini Responds at Lallantop Jamghat

हरियाणा में 75% लोग बीपीएल में क्यों आते हैं? नायब सिंह सैनी ने क्या जवाब दिया?

Haryana के CM Nayab Singh Saini से सवाल किया गया कि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे वाली आबादी का अनुपात तीन महीने में बढ़कर 70 से 75 फीसदी हो गया. आखिर ये कैसे हुआ?

Advertisement
Nayab Sing Saini
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी. (तस्वीर :PTI )
pic
सौरभ शर्मा
27 फ़रवरी 2025 (Updated: 27 फ़रवरी 2025, 12:33 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हाल में लल्लनटॉप के शो - जमघट - में आए. उन्होंने अनिल विज के आरोपों, राम रहीम को लगातार पैरोल मिलने और अटकी हुई भर्तियों पर बातचीत की. इस दौरान उनसे राज्य में बढ़ती गरीबी दर पर सवाल किए गए.

लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के विभाग की रिपोर्ट के हवाले से सवाल किया. पूछा कि नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच हरियाणा में गरीबी रेखा से नीचे वाली आबादी का अनुपात तीन महीने में बढ़कर 70 से 75 फीसदी हो गया. आज के समय में ये आंकड़ा हरियाणा में 2.10 करोड़ है. जबकि राज्य की कुल आबादी ही 2.8 करोड़ की है.

इसे भी पढ़ें  - दिल्ली और हरियाणा के पानी की तुलना की, नायब सैनी ने यमुना का जल दिखाकर बड़े आरोप लगाए

इस पर नायब सिंह सैनी ने बताया,

‘मेरे चार्ज में आते ही कई परिवारों की शिकायत आई. कईयों के परिवार पहचान पत्र में इनकम कम बताई गई थी तो कईयों के BPL नहीं बने थे. क्योंकि उस समय कोड ऑफ कंडक्ट लगने वाला था. इस कारण हमने लोगों से कहा कि वो खुद ही अपनी इनकम बता दें. बाद में हम इसका वेरिफिकेशन कर लेंगे.’

सीएम आगे बोले कि जिनकी भी इनकम ज्यादा होगी उन्हें बाहर कर दिया जाएगा. इसे जांचा जा रहा है. हमारी सरकार का ध्येय है कि पात्र व्यक्ति को इसकी जरुरत नहीं है.

बता दें कि बीते साल अक्टूबर में हरियाणा में चुनाव हुए थे. जिसमें 48 सीटें जीतकर BJP ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद 17 अक्टूबर के दिन नायब सैनी ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. हाल में दिल्ली चुनावों के दौरान नायब सिंह सैनी एक बार फिर चर्चा में आए थे. उन्होंने दिल्ली के वज़ीराबाद इलाके में पहुंचकर हरियाणा और दिल्ली में बह रही यमुना नदी के पानी की तुलना की थी. साथ ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए थे.

वीडियो: नायब सिंह सैनी ने 2100 रुपये, अनिल विज से झगड़े, केजरीवाल, सैलजा से दोस्ती पर सब बताया

Advertisement