The Lallantop
Advertisement

हरियाणा में मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी कर ली, गांव वालों को पता चल गया, फिर...

3 जुलाई को गांव के शाहिद और प्रीति ने शादी कर ली. 6 जुलाई को गांव वालों को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. आरोप है कि इसके चलते इलाके में मुसलमानों की दुकानें जबरन बंद कर दी गईं.

Advertisement
haryana interfaith marriage case Muslim man married a Hindu woman Panchayat
3 जुलाई को दोनों की शादी हुई थी (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
21 जुलाई 2025 (Published: 04:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के चरखी दादरी में एक हिंदू-मुस्लिम विवाह को लेकर बवाल खड़ा हो गया. यहां एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से शादी की थी. जिले के कुछ गांवों तक इसकी खबर पहुंची तो हंगामा मच गया. तीन गांव के लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई. आदेश दिया गया कि दोनों के रिश्ते को खत्म कर दिया जाए. साथ ही फैसला लिया गया कि मुस्लिम लड़के को दोबारा गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा युवक के परिवार का भी बहिष्कार कर दिया गया है.

हरियाणा में हिंदू-मुस्लिम विवाह से बवाल

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला चरखी दादरी जिले के पातुवास गांव का है. 3 जुलाई को गांव के शाहिद और प्रीति ने शादी कर ली. 6 जुलाई को गांव वालों को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. आरोप है कि इसके चलते इलाके में मुसलमानों की दुकानें जबरन बंद कर दी गईं.

रिपोर्ट के मुताबिक, तनाव बढ़ता देख नवविवाहित जोड़े ने अलग-अलग रहने के लिए सहमति जता दी और एक लिखित बयान पर हस्ताक्षर किए. गांव के एक निवासी धर्मपाल ने बताया कि दोनों के बीच अलग होने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही थी. लेकिन, गांव के कुछ युवाओं में नाराजगी बनी रही. इसकी वजह से रविवार, 20 जुलाई को पंचायत बुलाई गई.

चार घंटे तक चली इस बैठक में पातुवास, महराणा और खेरी सनवाल गांवों के लोग शामिल हुए. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान कपूर सिंह और धर्मपाल ने कहा कि शाहिद को वापस नहीं आने दिया जाएगा. गांव के मुखिया ने यह भी कहा कि दोनों को अलग कर दिया जाएगा. धर्मपाल ने बताया कि शाहिद के दादा ने सहमति जताई है कि उनका पोता गांव वापस नहीं आएगा. पंचायत ने शाहिद के परिवार के साथ किसी भी तरह के सामाजिक संबंध रखने पर पाबंदी लगा दी. 

ये भी पढ़ें: परिवार की सहमति से हिंदू युवती से शादी की, लोगों ने जेल करवा दी

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए शाहिद के परिवार के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं. उसने बताया कि तनाव कम करने के प्रयास जारी हैं. स्थानीय नेता ग्राम प्रधान धर्मपाल के नेतृत्व में मामले में मध्यस्थता कराने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो: मुस्लिम परिवार ने की मदद, अपने बच्चों की शादी में हिंदू जोड़े का भी विवाह कराया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement