The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gurugram Jewellery Worth Rs 30 Lakh Theft Maid Along With Two Arrested

पिता की मौत का शोक मना रहा था परिवार, घर में काम करने वाली 30 लाख के जेवरात ले उड़ी

Gurugram Theft Case: आरोपी नेहा शिकायतकर्ता के घर में हाउस हेल्प का काम करती थी. उसने कबूल किया कि जब मकान मालिक के पिता की मौत हुई, तो परिवार के सदस्य व्यस्त थे. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग की.

Advertisement
gurugram maid robbery 30 lakh jewellery
गुरुग्राम पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो- आजतक)
pic
हरीश
14 अगस्त 2025 (Published: 10:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम पुलिस ने एक घर में चोरी के मामले में वहां हाउस हेल्प समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने घर से 30 लाख रुपये के गहने, डेढ़ लाख रुपये नकद और एक पिस्तौल की चोरी की. तीनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने चोरी के लिए ऐसा वक्त चुना जब परिवार में पिता की मौत से शोक का माहौल था.

आरोपी हाउस हेल्प की पहचान नेहा के रूप में हुई है. वो उत्तर प्रदेश स्थित झांसी के चकरी गांव की रहने वाली है. बाकी दो आरोपियों के नाम रणवीर सिंह और हरिओम हैं. रणवीर संभल जिले के महाराजपुर गांव का निवासी है, जबकि हरिओम बुलंदशहर के डिबाई गांव से ताल्लुक रखता है. तीनों ने बीती 2 अगस्त को कथित तौर पर गुरुग्राम सेक्टर 53 के सरस्वती कुंज इलाके के घर से चोरी की.

आजतक से जुड़े नीरज वशिष्ट की खबर के मुताबिक, चोरी की गई अन्य वस्तुओं में सात कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात और चोरी में इस्तेमाल की गई एक कार शामिल हैं. जेवरात में 7 सोने की चिड़िया, 1 सोने का बिस्किट, 8 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 10 जोड़ी सोने की कान की बालियां, 1 सोने की कान की चेन (अलग से), 1 सोने का लॉकेट, 1 सोने का ब्रेसलेट, 2 नेकलेस, 4 चांदी की अंगूठी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में रेनकोट गैंग ने फ्लैट में की 50 लाख की चोरी

बुधवार, 13 अगस्त को शहर की एक अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया,

नेहा शिकायतकर्ता के घर में हाउस हेल्प का काम करती थी. उसने कबूल किया कि जब मकान मालिक के पिता की मौत हुई, तो परिवार के सदस्य व्यस्त थे. इसलिए उसने और उसके साथी रणवीर ने एक और शख्स के साथ मिलकर घर में चोरी की योजना बनाई. आरोपियों ने घर में घुसकर अलमारी का लॉकर चुरा लिया और फरार हो गए.

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि गुरुग्राम सेक्टर 43 और सेक्टर 51 में पुलिस जांच के लिए पहुंची थी. चोरी हुए ज्यादातर सामान को बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

वीडियो: गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को कुत्ते ने काटा, वीडियो वायरल

Advertisement