The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi raksha bandhan raincoat thieves steal items worth 50 lakh

दिल्ली में रेनकोट गैंग ने फ्लैट में की 50 लाख की चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद

Delhi के लक्ष्मी नगर इलाके में एक परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने बाहर गया था. इसी का फायदा उठाकर चोर पहले बिल्डिंग में घुसते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे. इसके अलावा सिर पर टोपी पहन रखी थी.

Advertisement
delhi raksha bandhan raincoat thieves steal items worth 50 lakh
चोरों के एक गैंग ने एक फ्लैट से 50 लाख रुपये के सामान चुरा ले गए. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
10 अगस्त 2025 (Published: 12:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में रेनकोट पहने चोरों के एक गैंग ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. गैंग एक फ्लैट से करीब 50 लाख रुपये का कीमती सामान लेकर फरार हो गया. घटना के समय घर के मालिक रक्षाबंधन मनाने बाहर गए थे, जिससे घर पूरी तरह खाली था.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि सुबह करीब 5 बजे चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हैं. अंदर घुसते ही वे चालाकी से लाइट बंद कर देते हैं. इसके बाद, आस-पड़ोस के फ्लैटों के दरवाजों को बाहर से बंद कर देते हैं, ताकि किसी को भनक न लगे. इस तैयारी के बाद वे अपने टारगेट वाले फ्लैट में आराम से चोरी करते हैं.

घटना शनिवार, 9 अगस्त की है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक परिवार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने बाहर गया था. इसी का फायदा उठाकर चोर पहले बिल्डिंग में घुसते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे. इसके अलावा सिर पर टोपी पहन रखी थी. वहीं चोरी का सामान ले जाने के लिए पीठ पर बैग भी टांगे हुए थे. जिसमें पानी की बोतल भी दिख रही है.

इसके बाद वे बिल्डिंग की सीढ़ियों पर चढ़ते दिखते हैं. उनके हाथ में लोहे की रॉड जैसा सामान भी दिखता है. चोर बिल्डिंग की सीढ़ियों पर लगी लाइट भी बंद करते नजर आते हैं. वहीं कोई उन्हें देख न ले, इसलिए आसपास के कमरों के दरवाजे भी बाहर से बंद करते दिखाई देते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक चोर फ्लैट में घुसे. इस दौरान उन्होंने आलमारी के लॉक तोड़ दिए. उसमें रखे सोना-चांदी समेत अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. चोरी किए गए सामान की कीमत 50 लाख बताई जा रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी है. इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं.

वीडियो: अमेरिकी स्टोर में चोरी करने वाली भारतीय महिला के साथ अब क्या होने वाला है?

Advertisement