The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • gujarat pavagadh ropeway cable break 6 dead accident

गुजरात में रोपवे का केबल टूटने से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल हैं.

Advertisement
gujarat pavagadh ropeway cable break 6 dead accident
पावागढ़ पहाड़ी पर बने रोपवे का केबल तार टूट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 सितंबर 2025 (Published: 10:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के पंचमहाल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर बने रोपवे का केबल टूटने से 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह रोपवे काली देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाया गया था. कंस्ट्रक्शन के काम में इस्तेमाल होने वाले रोपवे से कुछ लोग जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े बृजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार, 6 सितंबर की है. पावागढ़ पहाड़ी पर स्थित मंदिर के पास कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. जिसके लिए लिफ्ट मैन, मजदूर समेत कुछ लोग रोपवे से जा रहे थे. बीच रास्ते में अचानक केबल टूट गया. जिससे रोपवे नीचे गिर गया. इसके बाद उसमें मौजूद 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना पर तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों को बुलाया गया. राहत-बचाव कार्य चलाते हुए सभी शवों को बाहर निकाला गया. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.

पंचमहल के जिला अधिकारी अजय दहिया ने बताया कि पावागढ़ स्थित काली देवी मंदिर करीब 800 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहां पर तीर्थयात्रियों के लिए रोपवे बनाया गया है. इसके अलावा पहाड़ी पर सीढ़ियां भी बनाई गई हैं. वहां पर पहुंचने के लिए 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. अधिकारी ने आगे बताया कि इस समय मौसम को देखते हुए रोपवे सेवा आम लोगों के लिए बंद कर दी गई है. कंस्ट्रक्शन काम के लिए उपयोग होने वाले रोपवे का उपयोग किया जा रहा था. अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.

गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा,

"समाचार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि पावागढ़ में रोपवे के पास हादसा हो गया. यहां एक बोगी टावर नंबर-1 के पास नीचे गिर गई. हादसे में उसमें सवार 6 मजदूरों की मौत हो गई. सभी शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पावागढ़ रोपवे का निर्माण दो हिस्सों में हुआ है. एक पैसेंजर रोपवे और दूसरा सामान (गुड्स) ढोने वाला रोपवे. हादसा इसी गुड्स रोपवे में हुआ. एक वायर टूट जाने से पूरी बोगी नीचे गिर गई."

उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाद कलेक्टर ने तत्काल एक कमेटी का गठन किया है. इसमें इलेक्ट्रिकल, आर एंड बी, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल किए गए हैं. कमेटी प्राथमिक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: गुजरात के इस गांव में दलितों का बाल कटवाना क्यो बना हेडलाइन?

Advertisement