The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gujarat Husband killed 4 Days After Wedding Wife Love her Cousin

ममेरे भाई से था अफेयर, महिला ने शादी के चार दिन बाद ही पति का मर्डर करवा दिया

गुजरात के गांधीनगर (Gujarat Murder Case) की आरोपी महिला अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, लेकिन घरवालों ने शादी किसी और से करवा दी. दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर मर्डर करवा दिया.

Advertisement
Gujarat Murder Case
गुजरात में शादी के 4 दिन बाद युवक की हत्या (फोटो-इंडिया टूडे)
pic
रितिका
15 दिसंबर 2024 (Published: 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के गांधीनगर (Gujarat Murder Case) में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने शादी के चार दिन बाद ही अपने पति की हत्या करवा दी. आरोप है कि महिला अपने ममेरे भाई से प्यार करती थी, दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और फिर मर्डर करवा दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर में रहने वाली पायल से हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार, 14 दिसंबर को भाविक गांधीनगर पायल के घर उसे लेने जा रहा था. लेकिन जब वह पायल के घर नहीं पहुंचा तो पायल के पिता ने भाविक के घर कॉल किया. उन्होंने भाविक के पिता से पूछा कि उनका बेटा अभी तक घर नहीं पहुंचा है. जिस पर भाविक के पिता ने बताया कि वो तो बहुत देर पहले ही घर से निकल गया था. अब तक तो उसे गांधीनगर पहुंच जाना चाहिए था. जिसके बाद दोनों परिवार भाविक को ढूंढने के लिए निकल गए.

भाविक की तलाश करते हुए उन्हें एक टू-व्हीलर मिला, जो उसी का लग रहा था. आसपास पूछने पर एक व्यक्ति ने बताया कि तीन लड़के बाइक सवार युवक को किडनैप करके ले गए हैं. इसके बाद पायल की फैमिली पुलिस स्टेशन पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जब पता लगा कि भाविक की शादी 4 दिन पहले ही हुई थी तो उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पायल से पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ होने पर पायल ने सब कबूल कर लिया. बताया कि उसने ही भाविक के अपहरण और हत्या की साजिश रची थी. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की.

पायल के ममेरे भाई कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर भाविक को किडनैप किया था और एसयूवी में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने शव को नर्मदा नहर में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि भाविक के घर से निकलने के बाद पायल ने उसकी लोकेशन मांगकर कल्पेश को भेजी थी. पायल ने बताया कि वह कल्पेश से प्रेम करती थी लेकिन उसके परिवार ने भाविक से उसकी शादी करवा दी. पुलिस ने पायल सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

वीडियो: दिल्ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप की सालगिरह पर क्यों की परिवार की हत्या, जांच में क्या पता चला?

Advertisement