The Lallantop
Advertisement

प्राइमरी स्कूल के 20 बच्चों के हाथ-पैरों पर ब्लेड से काटने के निशान, वजह पैरेंट्स को टेंशन देगी

मामला अमरेली जिले के मोटा मुझ्यसार गांव के एक प्राइमरी स्कूल का है. इसी स्कूल में पढ़ने वाले 20 से अधिक बच्चों के हाथों और पैरों पर ब्लेड से कटे के निशान मिले. घबराए पैरेंट्स ने जब स्कूल से जवाब मांगा, तो टीचरों ने कहा कि यह मामला उनकी जिम्मेदारी में नहीं आता.

Advertisement
Blade Cuts on Students Hands
दाई ओर बच्चे के हाथ में ब्लेड के निशान वहीं बाई ओर प्राइमरी स्कूल. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
ब्रिजेश दोशी
font-size
Small
Medium
Large
26 मार्च 2025 (Updated: 26 मार्च 2025, 12:12 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अमरेली जिले के एक प्राइमरी स्कूल में 20 से 25 छात्रों के हाथों पर ब्लेड से कटे के निशान मिले हैं. जब पैरेंट्स ने स्कूल प्रशासन से इस बारे में जवाब मांगा, तो स्कूल ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पैरेंट्स ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस को जांच में पता चला कि बच्चों ने 'ट्रुथ एंड डेयर' गेम खेलते हुए अपने ही हाथों पर ब्लेड से कट लगाए थे. अब इस मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी कर रहे हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े ब्रिजेश दोशी की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमरेली जिले के मोटा मुझ्यसार गांव के एक प्राइमरी स्कूल का है. इसी स्कूल में पढ़ने वाले 20 से अधिक बच्चों के हाथों और पैरों पर ब्लेड से कटे के निशान मिले. घबराए पैरेंट्स ने जब स्कूल से जवाब मांगा, तो टीचरों ने कहा कि यह मामला उनकी जिम्मेदारी में नहीं आता. इसके बाद गांव के सरपंच और अन्य ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना जानकारी दी और जांच की मांग की. बुधवार, 26 मार्च की सुबह पुलिस और ग्रामीण स्कूल पहुंचे और पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें - मकान मालिक ने पत्नी के अफेयर के शक में किराएदार को जिंदा दफ्नाया, 3 महीने बाद मिला शव 

पुलिस को क्या मिला?

धारी के ASP जयराज गढ़वी ने बताया कि बच्चों ने एक-दूसरे को 'ट्रुथ एंड डेयर' गेम खेलते हुए चैलेंज दिया कि अगर वे ब्लेड से अपने हाथों पर कट नहीं लगाएंगे, तो उन्हें 10 रुपये देने होंगे. इसी दबाव में सभी बच्चों ने शार्पनर के ब्लेड से अपने हाथों पर कट्स लगा लिए.

पुलिस ने बताया कि यह कोई आपराधिक घटना नहीं लगती, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी को इस बात की सूचना दे दी गई है. अगर उनकी रिपोर्ट में कोई आपराधिक घटना की जानकारी मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं उप-जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोलंकी ने बताया कि इस मामले में स्कूल से रिपोर्ट मांगी गई है. तहसील शिक्षा-अधिकारी ने अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों को काउंसलिंग भी दी है.

वीडियो: देरी से पहुंची नेहा कक्कड़, लोगों ने ये कह दिया, वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement