The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Haryana Rohtak Murder Case Man Buries Wife Lover Alive in 7 Foot Pit

मकान मालिक ने पत्नी के अफेयर के शक में किराएदार को जिंदा दफ्नाया, 3 महीने बाद मिला शव

पुलिस ने आरोपी का नाम हरदीप बताया है. मृतक जगदीप उसके मकान में बतौर किराएदार रहता था. हरदीप को शक हो गया था कि उसकी पत्नी और जगदीप के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. आरोप है कि इसी को लेकर उसने दिसंबर, 2024 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप की हत्या कर दी.

Advertisement
Rohtak Murder
बाई ओर मृतक टीचर जगदीप दाई ओर आरोपी हरदीप और उसका एक साथी धर्मपाल. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
25 मार्च 2025 (Updated: 25 मार्च 2025, 12:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के रोहतक में तीन महीने पहले दफ्नाई गई एक लाश को बाहर निकाला गया तो हड़कंप मच गया. आरोप लगा कि ये शख्स जिस मकान में किराए पर रहता था, उसी के मालिक ने इसकी हत्या की थी. क्योंकि उसे शक था कि उसकी पत्नी और मृतक के बीच प्रेम संबंध है. आरोप है कि उसने पत्नी के कथित प्रेमी को सात फीट गहरे गड्ढे में जिंदा दफ्ना दिया. हालांकि अभी ये जांच का विषय है कि मृतक को वाकई में जिंदा दफ्नाया गया था, या हत्या के बाद शव को दफ्नाया गया.

पुलिस ने आरोपी का नाम हरदीप बताया है. मृतक जगदीप उसके मकान में बतौर किराएदार रहता था. हरदीप को शक हो गया था कि उसकी पत्नी और जगदीप के बीच प्रेम संबंध चल रहा था. आरोप है कि इसी को लेकर उसने दिसंबर, 2024 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर जगदीप की हत्या कर दी. पुलिस को तीन महीने बाद उसकी लाश मिली है. उसने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक जगदीप, बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग सिखाता था. इंडिया टुडे से जुड़े सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, हरदीप ने दिसंबर से पहले ही जगदीप की हत्या का प्लॉन बना लिया था. उसने रोहतक से 61 किलोमीटर दूर पैंतावास गांव में में गड्ढा खुदवाया. शक से बचने के लिए उसने सभी को बताया कि यहां बोरवेल लगना है.

खबर के मुताबिक, 24 दिसंबर, 2024 के दिन कॉलेज से वापस आते वक्त जगदीप को किडनैप कर लिया गया. इसके बाद हरदीप और उसके साथियों ने पहले हाथ-पैर बांध उसकी पिटाई की और मुंह पर टेप चिपका दिया. इसके बाद वो गाड़ी से उसे पैंतावास गांव ले गए और कथित तौर पर उसे जिंदा दफ्ना दिया.

कैसे मिला शव?

3 फरवरी, 2025 के दिन शिवाजी कॉलोनी थाने में जगदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. शुरुआत में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली, लेकिन जगदीप के फोन कॉल रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस को कुछ अहम सबूत मिले. इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस ने हरदीप और उसके एक साथी धर्मपाल को हिरासत में लिया.

कोर्ट से रिमांड पाकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूला और हत्या की पूरी जानकारी दी. इसके आधार पर पुलिस ने सोमवार, 24 मार्च को जगदीप का शव बरामद किया.

इस मामले की जांच कर रहे क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के प्रभारी कुलदीप सिंह ने हत्या में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है. मृतक जगदीप के शव का 25 फरवरी को पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस जांच कर रही है कि जगदीश को वाकई में जिंदा दफ्नाया गया था या फिर पहले किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी.

वीडियो: बुराई की तो भगवान का अभिशाप लगेगा...'कन्नप्पा' एक्टर का बयान मेकर्स पर भारी पड़ गया!

Advertisement