The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gorakhpur friends claimed that restaurant showed another cctv ask for image makeover

गोरखपुर रेस्टोरेंट कांड: युवकों का दावा, 'हरी मिर्च को हड्डी बताकर हमें बदनाम किया', फुटेज दिखाई

युवकों ने मीडिया को बताया कि उनकी हालत खराब है. वे समाज में बदनाम हो चुके हैं, जबकि वे सभी निर्दोष हैं.

Advertisement
Gorakhpur friends claimed that restaurant showed another cctv ask for image makeover
जांच में पता चला है कि वो हड्डी नहीं, बल्कि हरी मिर्च थी. हड्डी वाली प्लेट दूसरी थी. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
7 अगस्त 2025 (Updated: 7 अगस्त 2025, 11:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोरखपुर रेस्टोरेंड कांड में दिलचस्प मोड़ आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले की जांच में पता चला है कि फुटेज में दिखी चीज हड्डी नहीं, हरी मिर्च थी. कहा जा रहा है कि हड्डी वाली प्लेट दूसरी थी. अब नया आरोप ये है कि रेस्टोरेंट ने हड्डी वाली CCTV फुटेज दिखाई ही नहीं. इस बीच युवकों ने मीडिया को बताया कि उनकी हालत खराब है. वे समाज में बदनाम हो चुके हैं, जबकि वे सभी निर्दोष हैं.

ये रेस्टोरेंट गोरखपुर के शास्त्री चौक में है. 31 जुलाई की रात, करीब 12 युवक यहां खाना खाने के लिए पहुंचे. इन्हीं में से एक युवक ने वेज थाली में हड्डी मिलने का दावा करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलाकर सर्व की जा रही है. उसके एक दोस्त ने अपने फोन से इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वीडियो में वो कह रहा था,

“वेज में हड्डी निकली है. कोई सफाई नहीं है यहां पर. मैनेजर को बुलाइए. धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं.”

इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस बुलाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे CCTV कैमरों की जांच की. इसमें दिखा कि युवक एक से दूसरे को कुछ दे रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट की तरफ से दावा किया गया कि ये चीज वही हड्डी थी जो वेज खाने में पाई गई थी. इस आधार पर आरोप लगाया गया कि युवक बिल नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हड्डी मिलने का नाटक किया. इसके बाद सभी दोस्तों को धक्के मारकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया.

अब 7 अगस्त को इन सभी दोस्तों ने गोरखपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सभी ने खुद को निर्दोष बताया. कहा कि वे कहीं मुंह दिखाने की स्थिति में नहीं रहे. हर कोई उन्हें गलत नजर से देख रहा है, गालियां दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक शशांक सिंह कहते हैं,

“वीडियो में जो हड्डी दिखाई गई थी, वो असल में मिर्च थी. खाने के पहले मैंने इसके बारे में रेस्टोरेंट को बताया भी था.”

शशांक ने आगे बताया,

“हमने एसपी सिटी को इस प्रकरण के बारे में बताया. उन्होंने इसकी गहनता से जांच की. जांच में ये सामने आया कि रेस्टोरेंट संचालक द्वारा जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वो पूरी तरीके से फर्जी है. अपने रेस्टोरेंट की साख बचाने के लिए रेस्टोरेंट मालिक ने पूरा प्रकरण दूसरी तरीके से दिखाया. एसपी सिटी ने जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मामला कुछ और निकाल. सीसीटीवी फुटेज में मिर्च देते हुए लड़का दिखाई दे रहा है, जबकि रेस्टोरेंट मालिक ने इसको हड्डी के रूप में दिखाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था.”

 

इन युवकों ने मीडिया से अपील की कि उनकी छवि को सुधारा जाए ताकि वे समाज में सभी नजरें मिला सकें, बात कर सकें. युवकों ने दावा किया कि इस प्रकरण की वजह से कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे हैं.

वीडियो: वेज थाली में मिली हड्डी? CCTV फुटेज से असलियत सामने आई

Advertisement