गोपाल खेमका हत्याकांड में आरोपी विकास उर्फ राजा की पुलिस एनकाउंटर में मौत
आरोपी राजा उर्फ विकास शूटर ने कथित तौर पर गोपाल खेमका हत्याकांड के लिए हथियार मुहैया कराया था. साथ ही वह शूटर उमेश कुमार से भी जुड़ा था, जिस पर गोली चलाने का संदेह है. उमेश को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था.

बिहार के पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka Murder) से जुड़े एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. पटना सिटी के माल सलामी इलाके में हुए एनकाउंटर में आरोपी विकास उर्फ राजा की मौत की खबर है. राजा पर खेमका की हत्या के लिए हथियार मुहैया कराने का आरोप है.
आरोपी राजा उर्फ विकास शूटर ने कथित तौर पर गोपाल खेमका हत्याकांड के लिए हथियार मुहैया कराया था. साथ ही वह शूटर उमेश कुमार से भी जुड़ा था, जिस पर गोली चलाने का संदेह है. उमेश को पुलिस ने 7 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने बताया कि जब एक टीम राजा को पकड़ने के लिए पटना के माल सलामी इलाके में पहुंची, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें वह मारा गया. पुलिस ने एनकाउंटर स्पॉट से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किया है. विकास उर्फ राजा के एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की प्रतिक्रिया आई है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बताया,
हमें मिली खबर के मुताबिक गोपाल खेमका हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. वह पुलिस पर हमले की कोशिश कर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं.
बिहार पुलिस ने इससे पहले 7 जुलाई को खेमका हत्याकांड के सिलसिले में एक दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया था. पटना के पुनपुन निवासी रोशन कुमार नाम के एक संदिग्ध को खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल होते देखा गया था, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें - गोपाल खेमका मर्डर को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है, अंतिम संस्कार में पहुंचा था
पुलिस का मानना है कि गोपाल खेमका की हत्या की योजना बहुत ही सावधानी से बनाई गई थी. और इस योजना को अंजाम देने में कई लोग शामिल थे. बिहार के जाने माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के बाहर रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के वक्त वह अपनी कार से बाहर निकल रहे थे.
वीडियो: बैठकी: रॉबर्ट वाड्रा लैंड केस के बाद नरेंद्र मोदी का फोन आया? अशोक खेमका ने क्या बताया?