The Lallantop
Advertisement

सोशल मीडिया कर रहा था पचास हजार के दावे, और सोना हो गया लाख के पार

Gold Price in India: 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1 लाख पर पहुंच गया है. इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹96,670 थी. आज इसमें ₹3,330 बढ़ गए तो पहली बार ₹1 लाख पार हो गया.

Advertisement
gold price crossed one lakh in india
सोने का दाम 1 लाख के पार हो गया है (फोटो: आजतक)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
22 अप्रैल 2025 (Updated: 22 अप्रैल 2025, 02:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोना माने गोल्ड वहां पहुंच गया है जहां वो कुछ लोगों को बहुत खुश करेगा तो अधिकतर लोगों को दुखी (Gold Crossed One Lakh). Gold का दाम 1 लाख के पार हो गया है. मतलब जो आपके पास है तो आपकी बल्ले-बल्ले. अगर नहीं है, तो… खैर, आपके दुखी होने या सुखी होने से सोने की चमक पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इसलिए खबर जान लीजिए.

10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹1 लाख पर पहुंच गया है. इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत ₹96,670 थी. आज दाम ₹3,330 बढ़ गए तो पहली बार ₹1 लाख पार हो गया. मतलब  जहां पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चलाई जा रही थी कि सोने के दाम गिरने वाले हैं. 50 हजार के अल्ले-पल्ले मामला अटक सकता है. मगर यहां तो सोना लखटकिया हो रहा है.

बात करें 18 कैरेट की तो उसका दाम 75 हजार प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम ₹91,600 चल रहा है. सोने में आई इस तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी या कहें ट्रंप टैरिफ को माना जा रहा है.

Free Close-up of gold wedding rings and a delicate tiara on an ornate golden background, symbolizing luxury and elegance. Stock Photo
गोल्ड एक लाख के पार 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों पर नया टैरिफ लगाया है. आशंका है कि इससे इकोनॉमी के बढ़ने की रफ्तार स्लो हो सकती है. ग्लोबल मंदी की आशंका भी बढ़ गई है. ऐसे में लोग सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं क्योंकि मंदी के समय सोने को सुरक्षित इनवेस्टमेंट माना जाता है.

दूसरा बड़ा कारण डॉलर के मुकाबले रुपैये का कमजोर होना भी है. ऐसा होने से सोने की कीमतों में तेजी आई है. जब रुपया कमजोर होता है तो इसे इंपोर्ट करने में ज्यादा पैसे खर्च होते हैं. अकेले इस साल रुपये में लगभग 4 फीसदी की गिरावट देखी गई है, जिससे सोने की कीमतों पर प्रेशर बढ़ गया है.

तीसरा कारण देश में फिर से शादियों का मौसम शुरू हो गया है. मतलब सोने के गहनों की मांग रॉकेट होने वाली है. मुंबई, दिल्ली और चेन्नई जैसे महानगरों में ऊंची कीमतों के बावजूद बिक्री में तेजी है. क्योंकि लोग सोने को निवेश और समृद्धि के साथ भौकाल का भी प्रतीक जो है.

वीडियो: दुबई से कितना सोना लाने पर तस्करी और कितने पर सजा नहीं? कौन बाहर से गोल्ड ला सकता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement