दिल्ली से भागी नाबालिग मेरठ में बिकी, 40 साल के शख्स से कराई शादी, फिर आया पुलिस का ट्विस्ट
आरोपी ने बच्ची को बहलाने-फुसलाने की कोशिश की. उसे सेटल होने में मदद करने का वादा किया. जब लड़की उसकी बातों में आ गई तो आरोपी और मेरठ का ही रहने वाला उसका साथी उसे शामली ले गए. यहां आरोपियों ने 40 साल के एक व्यक्ति से 15,000-20,000 रुपये में लड़की की शादी करवा दी.

दिल्ली की रहने वाली एक 13 साल की बच्ची पिता से झगड़े के बाद घर से भाग गई थी. घर से भागने के बाद वह एक ट्रेन में चढ़ी और मेरठ पहुंच गई. लेकिन यहां वह तस्करों के चंगुल में फंस गई. आरोपियों ने महज कुछ हजार रुपयों में उसे बेच दिया. यही नहीं बच्ची की जबरन 40 साल के शख्स से शादी करवाई गई. लेकिन एक मिस्ड कॉल ने एक महीने बाद पुलिस को उस तक पहुंचाया. पुलिस ने अब उसे सुरक्षित बचा लिया है. तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की 22 जुलाई को पिता से झगड़े के बाद अचानक अपने घर से चली गई. घर से निकलकर वह बस से रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां से मेरठ जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. कुछ देर बाद जब मेरठ पहुंची. यहां पहुंचकर वह स्टेशन पर भटक रही थी तभी उसकी मुलाकात एक 20 साल के शख्स से हुई. यह शख्स हापुड़ का रहने वाला था.
आरोपी ने बच्ची को बहलाने-फुसलाने की कोशिश की. उसे सेटल होने में मदद करने का वादा किया. जब लड़की उसकी बातों में आ गई तो आरोपी और मेरठ का ही रहने वाला उसका साथी उसे शामली ले गए. यहां आरोपियों ने 40 साल के एक व्यक्ति से 15,000-20,000 रुपये में लड़की की शादी करवा दी. शादी के लिए लड़की का फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया, जिसमें उसकी उम्र 19 साल दिखाई गई. आरोप है कि शादी के चार दिन बाद लड़की के साथ दुष्कर्म भी किया गया.
पुलिस ऐसे पहुंची लड़की तकलड़की के लापता होने के बाद परिवार ने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने BNS की धारा 137 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया और लड़की तलाश शुरू की. लेकिन परिवार और पुलिस की कई कोशिशों के बावजूद शुरुआत में उसका पता नहीं चल सका. लेकिन बाद में एक मिस्ड कॉल ने पुलिस को लड़की तक पहुंचा दिया.
दरअसल हुआ यूं कि लड़की की दादी को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से मिस्ड कॉल मिली थी. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. जब पुलिस ने वापस इस नंबर पर फोन किया तो एक महिला ने कहा कि शायद उनकी बहू ने कॉल की होगी और फिर फोन काट दिया. इसके बाद पुलिस नंबर को ट्रेस करते हुए मथुरा पहुंची. लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला.
बाद में पता चला कि नंबर गलत था. परिवार ने मिस्ड कॉल वाला जो नंबर पुलिस को दिया था उसकी एक डिजिट गलत थी. इसके बाद पुलिस ने सही नंबर लिया और उसे ट्रेस किया तो शामली की लोकेशन पता चली. पुलिस ने यहां पहुंचकर लड़की को एक घर से छुड़ाया.
पुलिस की कार्रवाईदिल्ली के भारत नगर पुलिस स्टेशन की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें लड़की को फंसाने वाला शख्स, उसका साथी और वह शख्स शामिल है जिससे लड़की की जबरन शादी करवाई गई थी. पुलिस ने इनके खिलाफ मानव तस्करी, दस्तावेजों का फर्जीवाड़ा और नाबालिग के शोषण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. इसके अलावा, पॉक्सो की धारा 6 और 21 और बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा भी लगाई गई है.
नॉर्थ-वेस्ट जिले के DCP भीष्म सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. यह भी देखा जा रहा है कि क्या इसी तरह अन्य लड़कियों को भी निशाना बनाया गया है.
वीडियो: दिल्ली के पहाड़गंज में एडवांस सेक्स रैकेट एक्सपोज, ऐसे करता था काम