The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ghaziabad Husband Wanted Wife To Be Like Nora Fatehi, Forced Her To Exercise For 3 hours

पत्नी नोरा फतेही जैसी दिखे, इसलिए पति 3 घंटे एक्सरसाइज कराता था, भूखा रखता था, FIR हो गई

गाजियाबाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है. पीड़िता के आरोपों की जांच सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर की जाएगी. मेडिकल रिपोर्ट और अस्पताल के दस्तावेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जा रहे हैं.

Advertisement
Ghaziabad Husband Wanted Wife To Be Like Nora Fatehi, Forced Her To Exercise For 3 hours
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही. (फाइल फोटो)
pic
मयंक गौड़
font-size
Small
Medium
Large
20 अगस्त 2025 (Published: 02:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाजियाबाद से उत्पीड़न का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह उसे बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा दिखने के लिए मजबूर करता था. आरोप है कि उसकी पत्नी नोरा फतेही जैसी दिख सके इसलिए उसे डेली तीन-तीन घंटे तक एक्सरसाइज कराता था. इतना ही नहीं, जब किन्हीं कारणों से पत्नी एक्सरसाइज नहीं कर पाती थी, तो उसे कई-कई दिनों तक खाना नहीं देता था. मामले में पति और उसके घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. दहेज का ऐंगल भी सामने आया है. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी पति का नाम शिवम उज्ज्वल है. वह पेशे से सरकारी स्कूल में फिजिकल टीचर है. पत्नी का आरोप है कि पति अक्सर उसे ताने देता था. कहता था कि उसे नोरा फतेही जैसी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी. लेकिन उससे शादी करके जिंदगी बर्बाद हो गई है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता था. जब वह विरोध करती थी तो उससे कथित तौर पर मारपीट करता था.

दूसरी तरफ मामले में दहेज उत्पीड़न का भी दावा किया गया है. पति और उसके माता-पिता पर भी उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं. शिकायत में महिला ने बताया कि इसी साल मार्च में शिवम से उसकी शादी हुई थी. दावा किया कि शादी में घरवालों ने 70 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए. लड़के वालों को सोने के जेवरात, स्कॉर्पियो कार, 10 लाख कैश आदि देने का दावा किया. आरोप है कि शादी के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग और दहेज लाने के लिए दबाव बनाते थे.

महिला का दावा है कि शादी के कुछ वक्त बाद जब वह गर्भवती हुई, तब भी उसे परेशान किया गया. गर्भवती रहने के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे ऐसी चीजें खाने को दीं, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. बाद में इसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और गर्भपात हो गया. महिला ने दावा किया कि इन सब के बाद जब वह अपने मायके चली गई तो पति, सास और ननद ने वीडियो कॉल करके उनके घरवालों को गालियां दीं और तलाक की धमकी भी दी.

महिला का आरोप है कि 26 जुलाई को जब वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी तो उसे घर में घुसने नहीं दिया गया. दावा है कि तीज-त्योहार पर मायके से दिए गए गहनों तक को वापस करने से इनकार कर दिया गया.

दूसरी तरफ, पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है. पीड़िता के आरोपों की जांच सभी साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर की जाएगी. मेडिकल रिपोर्ट और अस्पताल के दस्तावेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जा रहे हैं.

वीडियो: कौनमैन सुकेश ने नोरा फतेही को भी गिफ्ट दिए थे ? इओडब्लू ने क्यों की पूछताछ, क्या है पूरी कहानी ?

Advertisement