The Lallantop
Advertisement

यूपी: 4 लड़के फ़्लैट में घुसे और कक्षा 9 की छात्रा से किया गैंगरेप, सोशल मीडिया पर हुई थी जान पहचान

Ghaziabad के Kavi Nagar इलाके में 10वीं और 12वीं के छात्र 9वीं की छात्रा के फ्लैट में दिन में घुसे, मां बाहर गई हुई थीं. पीड़िता के पिता का ये भी आरोप है कि मुख्य आरोपी 2 दिन से उनकी बेटी से मिलने की जिद कर रहा था.

Advertisement
ghaziabad class 9 girl gang raped by 4 minor boys
कवि नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है (PHOTO-X)
pic
मानस राज
17 जुलाई 2025 (Updated: 17 जुलाई 2025, 12:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां कवि नगर इलाके के एक फ्लैट में कक्षा 9 की एक स्टूडेंट से कथित तौर पर 4 लड़कों ने गैंगरेप किया है. हैरानी की बात ये है कि 4 आरोपियों में से 2 लड़के पीड़ित के ही स्कूल में कक्षा 9 और 10 के स्टूडेंट्स हैं. जबकि बाकी दो आरोपी 11वीं में किसी दूसरे स्कूल में पढ़ते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एफआईआर में चार में से केवल एक आरोपी का नाम है. कवि नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70(2) यानी गैंग रेप और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एफआईआर के मुताबिक ये वारदात रविवार, 13 जुलाई की है. उस दिन सुबह के करीब 11 बजकर 30 मिनट पर लड़की को कक्षा 11 में पढ़ने वाले आरोपी का फोन आया था. दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते हैं, लेकिन वो एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए जानते थे. कॉल पर लड़के ने बताया कि वो उससे मिलने आ रहा है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि वो लड़का 2 दिन से उनकी बेटी से मिलने की जिद कर रहा था.

एफआईआर के मुताबिक जब वो लड़की के घर पहुंचा तो उसके साथ तीन लड़के और थे. जैसे ही लड़की ने दरवाजा खोला, ये तीनों उसका मुंह दबा कर जबरदस्ती उसे कमरे में ले गए. कुछ देर बाद जब पीड़िता की मां बाजार से लौटी तो फ्लैट का दरवाजा खुला देखा. अंदर आते ही उसने चारों लड़कों और बेटी को देखा. ये देखते ही उसने बाहर से गेट लॉक कर अलार्म बजाना शुरू किया. साथ ही उसने अपने पति को भी फोन किया.

लड़की के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उसने तुरंत पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी. पिता का आरोप है कि जब तक पुलिस पहुंची, तब तक वो चारों लड़के भाग चुके थे. उनके मुताबिक पुलिस ने रिएक्ट करने में देरी की. पिता का ये भी कहना है की आरोपी लड़के काफी समय से उसकी बेटी को सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे थे. जब वो मना करती, तब उसे धमकी देकर डरा देते थे.

इस मामले पर जानकारी देते हुए एसीपी कवि नगर भास्कर वर्मा ने बताया 

मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. लड़की का मेडिकल करवा लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद एक मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया जाएगा.

टाइम्स के सूत्रों का कहना है की मुख्य आरोपी वेव सिटी एरिया का रहने वाला है. जिस स्कूल में लड़की पढ़ती है वहां के मैनेजर ने बताया की लड़की ने इसी साल एडमिशन लिया है. हालांकि एडमिशन के बाद से लड़की ने कभी क्लास अटेंड नहीं की है. आरोपी लड़के भी कुछ समय पहले कक्षा 10 तक इसी स्कूल में थे. लेकिन 11वीं में उन्होंने कहीं और एडमिशन ले लिया था.

वीडियो: छात्रा की मौत के बाद भुवनेश्वर में भारी प्रदर्शन, पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement