The Lallantop
Advertisement

बिहार की शादी में पार्किंग पर झगड़ा, 7 लोगों को ताबड़तोड़ मारी गोलियां, 2 की मौत हो गई

घटना रविवार, 20 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में शादी समारोह चल रहा था. पुलिस ने बताया कि इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई, जो जल्दी ही हिंसक हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दीं.

Advertisement
bihar bojpur wedding parking dispute gunfire two killed five injured
बिहार में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर गोलियां चलीं. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
21 अप्रैल 2025 (Published: 05:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के भोजपुर जिले में एक शादी समारोह देखते ही देखते मातम में बदल गया. यहां जश्न के दौरान कथित तौर पर पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद जमकर गोलियां चलीं. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कुल सात लोगों को गोली लगी, जिनमें से दो की मौत हो गई है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना रविवार, 20 अप्रैल की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव में शादी समारोह चल रहा था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस दौरान गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गई, जो जल्दी ही हिंसक हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दीं.

पुलिस के अनुसार गोली बारी में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गोलियां लगीं. पीड़ितों में शामिल लवकुश नाम के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल नाम के युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

वहीं हमले में घायल पांच अन्य लोगों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय आरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच जारी है. गोलीबारी में शामिल आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

भोजपुर जिले के एसपी श्री राज ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. एक हफ्ते के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से मृतकों के परिजन आक्रोशित हैं. पुलिस का कहना है कि जो भी तहरीर परिजनों द्वारा दी जाएगी, उसी के अनुसार जांच की जाएगी.

इस घटना पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाए. उन्होंने X पर लिखा, “भोजपुर में भीषण खूनी संग्राम! 𝟕 लोगों को मारी गोली- 𝟐 युवकों की मौत. 𝟓 घायल. बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है.”

पोस्ट में RJD नेता ने आगे लिखा कि सरकार का इक़बाल खत्म हो चुका है. उन्होंने दोनों उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को 'नाकारा' तक करार दिया और आरोप लगाया कि वे तो दोनों पक्षों की ‘जातियां खोजने में लगे’ हैं.

वीडियो: बिहार में आंधी-तूफान, अब तक कितनी मौतें?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement