The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Elon Musk Reaction on Grok Hindi Abusive Answers X Chatbot Controversy in India

ग्रोक की गालियों पर भारत में मचा बवाल, अब इसके मालिक एलन मस्क की पहली प्रतिक्रिया आई

Grok के गालियोें वाले जवाब के बाद, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. ग्रोक के गालियों पर सुर्खियां बनींं तो केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया. ग्रोक की नैतिकता और उसके व्यवहार पर चर्चा होने लगी है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या AI को इंसानों का मजाक बनाने या गाली देने की आजादी मिलनी चाहिए.

Advertisement
Elon Musk
ग्रोक के गालियों वाले जवाब पर मस्क की प्रतिक्रिया आई है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
22 मार्च 2025 (Updated: 22 मार्च 2025, 06:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के चैटबॉट ग्रोक (Grok Controversy) की खूब चर्चा है. पिछले कुछ दिनों में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर ग्रोक के जवाब खूब वायरल हुए हैं. कई मामलों में देखा गया कि ये चैटबॉट हिंदी भाषा में अपमानजनक या गालियों वाले जवाब दे रहा है. अब इस पर एक्स के मालिक एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई है.

मस्क ने मीडिया संस्थान BBC की एक खबर को हंसने वाले इमोजी के साथ रिपोस्ट किया है. इस खबर की हेडलाइन है, “मस्क का चैटबॉट ग्रोक भारत में धूम क्यों मचा रहा है?” मस्क का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल है. कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देखा है.

Elon Musk on Grok
ग्रोक पर मस्क की प्रतिक्रिया.

मामला संज्ञान में तब आया जब एक यूजर ने ग्रोक से कहा, “एक्स पर मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स की लिस्ट बनाओ”. मतलब कि ऐसे लोग जिन्हें यूजर फॉलो करता है और वो लोग भी यूजर को फॉलो करते हैं. इसका जवाब लिखने में ग्रोक ने कुछ समय लिया. इस पर यूजर ने गाली का इस्तेमाल किया. फिर क्या था, ग्रोक ने भी उसी भाषा में यानी गालियों के साथ जवाब दे दिया. 

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर ग्रोक से जुड़े पोस्ट की बाढ़ आ गई. हर कोई ग्रोक से सवाल पूछने लगा. और ग्रोक जवाब भी उसी अंदाज में देता जिस अंदाज में सवाल पूछा जाता. इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. ग्रोक की नैतिकता और उसके व्यवहार पर चर्चा होने लगी. कुछ लोगों ने इसे एआई के एडवांस होने का उदाहरण बताया. तो कुछ ने इसे अनैतिक भी कहा. सवाल उठे कि क्या एआई को इंसानों का मजाक बनाने या गाली देने की आजादी मिलनी चाहिए.

जब ग्रोक के गालियों वाले जवाब पर सुर्खियां बनींं तो केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है. मंत्रालय इसकी भी जांच करेगा कि एआई चैटबॉट को ऐसी ट्रेनिंग कैसे दी गई. 

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप के बाद पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल, X के ऑफिस पहुंच जाए तो सारे एंप्लॉयी खड़े हो जाएंगे

ग्रोक को बनाने वाली कंपनी एक्स को लेकर एक और बड़ी खबर आई. पिछले दिनों मस्क की कंपनी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में भारत सरकार के खिलाफ याचिका दायर की. उन्होंने आईटी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) पर सवाल उठाए. एक्स ने कहा कि ये नियम एक गैरकानूनी और अनियमित सेंसरशिप सिस्टम बनाता है. साथ ही इसके तहत कॉन्टेंट को ब्लॉक कर एक्स के संचालन को प्रभावित किया जा रहा है.

वीडियो: Grok ने तेज प्रताप यादव को दी गाली, मस्क की कंपनी हाईकोर्ट क्यों गई?

Advertisement