The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Elon Musk duplicate in Pakistan video viral

डॉनल्ड ट्रंप के बाद पाकिस्तान में मिला एलन मस्क का हमशक्ल, X के ऑफिस पहुंच जाए तो सारे एंप्लॉयी खड़े हो जाएंगे

18 सेकंड के इस वीडियो में मस्क का हमशक्ल एक स्थानीय ढाबे में अपने दोस्तों के साथ चावल खाते हुए दिख रहा है. इस दौरान वो कैमरे में देख कर इशारे में उसे लजीज बताता है.

Advertisement
Elon Musk Lookalike Spotted in Pakistan
पाकिस्तान में एलन मस्क का हमशक्ल. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
18 मार्च 2025 (Updated: 18 मार्च 2025, 08:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लगता है अमेरिका की नई सरकार के तमाम धुरंधरों के हमशक्ल पाकिस्तान में रहते हैं. हाल में राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का हमशक्ल पाकिस्तान के गली-चौराहों पर कुल्फी बेचता दिखा था. अब ट्रंप के करीबी और X, टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का डुप्लिकेट मिला है. एक वीडियो में वो अपने दोस्तों के साथ खाने का आनंद लेता नजर आ रहा है. उसे देखने वाले कह रहे हैं- ये एलन मस्क पाकिस्तान में क्या कर रहे हैं!

एक पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर गौहर जमान ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसके टेक्सट में उन्होंने लिखा, “Elon musk in Pakistan.” यही नहीं, गौहर ने एलन मस्क का पाकिस्तानी नामकरण कर दिया,

"देखिए @elonmusk का हमशक्ल खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में. एलन मस्क खान यूसुफजई." 

18 सेकंड के इस वीडियो में मस्क का हमशक्ल एक स्थानीय ढाबे में अपने दोस्तों के साथ चावल खाते हुए दिख रहा है. इस दौरान वो कैमरे में देख कर इशारे में उसे लजीज बताता है.

हाल में वीडियो के वायरल होने पर गौहर जमान ने लिखा, "टीवी शो उन्हें पैरोडी शो बनाने के लिए काम पर रख सकते हैं."

लोगों की प्रतिक्रिया
लोगों की प्रतिक्रिया

वहीं एक अन्य यूजर डॉ. जाक ने मजाक में लिखा,

"एलन मस्क रमजान के महीने में रोजा रखने के लिए पाकिस्तान आए हैं."

लोगों की प्रतिक्रिया
लोगों की प्रतिक्रिया

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी बगल में ही थे, न्यूजीलैंड के पीएम ने टीम इंडिया पर मजाक कर दिया, वीडियो वायरल

एलन मस्क के साथ ट्रंप भी वायरल

एलन मस्क के हमशक्ल का वीडियो सामने आते ही यूजर्स अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के हमशक्ल को भी खोज लाए. '5Axes' नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें ट्रंप के हुलिए से मिलता-जुलता शख्स गाने के अंदाज में कुल्फी बेच रहा है. वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, “पाकिस्तान में डॉनल्ड ट्रंप अपने जीवन की नई शुरुआत करते हुए.”

यूजर ने गौहर के वीडियो में रिप्लाई करते हुए कैप्शन लिखा,

"पाकिस्तानी ट्रंप एलन भाई से मिलने का इंतजार कर रहे हैं."

यह पहली बार नहीं है जब एलन मस्क के किसी हमशक्ल का वीडियो वायरल हुआ हो. साल 2022 में भी चीन के एक व्यक्ति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसका चेहरा काफी हद तक एलन मस्क जैसा दिखता था.

वीडियो: इजराइल का गाजा पर हमला, 200 लोग मारे गए

Advertisement