The Lallantop
Advertisement

2 मकान, 7 अपार्टमेंट, 14 करोड़ का बैंक बैलेंस, एक रिटायर्ड IAS के यहां ये सामां निकला

ED मुराली लाल तायल और कुछ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच कर रही है. ये संपत्ति तायल ने कथित तौर पर हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (PS) पद पर रहते हुए अर्जित की थी.

Advertisement
ED attaches retired Haryana IAS officers’ assets Bank balance of Rupees 14.06 crore, 2 houses, 7 apartments
6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक तायल सीएम के PS पद पर कार्यरत रहे. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
8 जुलाई 2025 (Updated: 8 जुलाई 2025, 08:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा काडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी मुरारी लाल तायल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सख्त कार्रवाई की है (ED action retd IAS Murari Lal Tayal). ED ने तायल और उनके परिवार के दो मकान और सात फ्लैट कुर्क अटैच किए हैं. इसके अलावा 14.06 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी अटैच किया गया है. ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की गई.

ED ने ये कार्रवाई 30 जून को की थी. लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा 7 जुलाई को की गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कुर्क की गई कुल संपत्ति करोड़ों की है. इसमें चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुड़गांव में स्थित दो मकान और सात अपार्टमेंट शामिल हैं. ED ने 14.06 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस भी अटैच किया है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के PS रहे

बता दें कि ED तायल और कुछ अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले की जांच कर रही है. ये संपत्ति तायल ने कथित तौर पर हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (PS) पद पर रहते हुए अर्जित की थी. इसके अलावा ये भी आरोप है कि तायल ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में रहते हुए भी संपत्ति जोड़ी थी. 6 मार्च 2005 से 31 अक्टूबर 2009 तक तायल सीएम के PS पद पर कार्यरत रहे. इसके बाद 30 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2014 तक वो CCI के सदस्य रहे थे.

2015 में दर्ज हुई थी FIR

आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में 12 अगस्त 2015 को CBI ने पहली FIR दर्ज की थी. इसी के आधार पर ED ने जांच शुरू की थी. CBI ने अपनी FIR में आरोप लगाया था कि 1 जनवरी 2006 से 31 दिसंबर 2014 तक तायल ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की थी. जिसके बाद ED तायल, उनकी पत्नी सविता तायल और बेटे कार्तिक तायल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही थी. इसमें उनके इनकम टैक्स रिटर्न और अन्य लेनदेन शामिल थे.

पहली FIR के बाद CBI द्वारा की गई जांच के आधार पर, जांच एजेंसी ने 2017 में तायल के खिलाफ दूसरी FIR दर्ज की. ये उनकी कथित आय से अधिक संपत्ति से संबंधित थी.

रिपोर्ट के मुताबिक तायल की पत्नी सविता तायल 2012 में एक सरकारी कॉलेज की प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुई थीं. इसके बाद उन्हें हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) का सदस्य नियुक्त किया गया. वो 2016 में HPSC से रिटायर हुईं.

वीडियो: '80% काम गैरजरूरी है', IAS अजिताभ शर्मा ने सिस्टम पर क्या सवाल उठा दिए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement