The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • DUSU Election 2025: Who Is ABVP Candidate Aryan Mann

संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, मासूम शर्मा...कौन है आर्यन मान जिसके सपोर्ट में उतरे इतने स्टार?

Who is Aryan Mann: आर्यन मान का नाम सबसे पहले नाम 2024 में भी ABVP की संभावित कैंडिडेट्स की लिस्ट में आया था. लेकिन उस समय वह चुनाव नहीं लड़ सके. लेकिन इस बार संगठन ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उतारने का फैसला किया है. उनकी पूरी कहानी क्या है, उनकी इतनी चर्चा क्यों हो रही, जानने के लिए पढ़ें स्टोरी.

Advertisement
DUSU Election 2025: Who Is ABVP Candidate Aryan Mann
ABVP कैंडिडेट हैं आर्यन मान. (फोटो- इंस्टा/@aryanmaan)
pic
रिदम कुमार
18 सितंबर 2025 (Updated: 18 सितंबर 2025, 02:39 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BMW, Mercedes, Thar जैसी लग्जरी कारों के लंबे-लंबे काफिले, सड़कों से पटे पड़े पोस्टर, गले में गेंदे के फूलों की न जाने कितनी ही मालाएं, सोशल मीडिया पर बैकग्राउंड में हरियाणवी गानों वाली रील्स... दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन यानी डूसू चुनाव (DUSU Election) में आपका स्वागत है. हर बार की तरह इस बार भी डूसू चुनाव अपने चरम पर हैं. 4 पोस्ट के लिए अलग-अलग छात्र संघों के कुल 21 कैंडिडेट मैदान में हैं. आज यानी गुरुवार 18 सितंबर को इन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. 19 सितंबर शुक्रवार को नतीजों का एलान होगा. इन्हीं 21 प्रत्याशियों में एक नाम है, आर्यन मान (Who Is Aryan Mann). वह छात्र संघ की सबसे बड़ी पोस्ट प्रेसिडेंट के लिए खड़े हुए हैं. चारों तरफ उनकी चर्चा हो रही है. चर्चा का मुख्य कारण है संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रवि किशन जैसे बॉलीवुड के एक्टरों की मान के लिए की गई वोट अपील. आर्यन मान कौन हैं, आजकल इतनी चर्चा में क्यों हैं चलिए जानते हैंः

कौन है आर्यन मान

डीयू टुडे के पॉडकास्ट में आर्यन मान ने बताया कि वह हरियाणा के लोवा कलां गांव से आते हैं. 5वीं तक की पढ़ाई उन्होंने बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से की. इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित जीडी गोयनका स्कूल से की. इसके बाद मान ने डीयू में एडमिशन लिया. नॉर्थ कैंपस के हंसराज कॉलेज से B.Com में ग्रैजुएशन पूरी की. 

मान स्कूल टाइम से ही फुटबॉल खेला करते थे. दिल्ली की टीम से नेशनल लेवल पर फुटबॉल खेल चुके हैं. ग्रैजुएशन में स्पोर्ट्स कोटे से ही एडमिशन लिया. फिलहाल वह लाइब्रेरी ऐंड इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट से मास्टर्स कर रहे हैं. सबसे पहले उनका नाम 2024 में भी एबीवीपी की संभावित कैंडिडेट्स की लिस्ट में आया था. लेकिन उस समय वह चुनाव नहीं लड़ सके. लेकिन इस बार संगठन ने उन्हें अध्यक्ष पद के लिए उतारने का फैसला किया है.

फैमिली बैकग्राउंड

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन मान के परिवार का शराब कारोबार और क्षेत्रीय राजनीति में अच्छा-खासा दखल है. आर्यन के दादा स्वर्गीय श्रीचंद मान कई वर्षों तक लोवा सत्रा खाप के मुखिया रहे.

आर्यन के पिता का नाम सिकंदर मान है. वह हरियाणा के एक बड़े शराब कारोबारी है. वह झज्जर के बेरी में मौजूद शराब फैक्ट्री एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक हैं. सिकंदर लोवा कलां गांव के दो बार सरपंच भी रह चुके हैं.

वहीं, आर्यन के चाचा दलबीर मान भी एक जाने-माने शराब कारोबारी हैं. वह कभी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी थे. हरियाणा में सरकार बदलने के बाद दलबीर ने अपना राजनीतिक झुकाव बीजेपी की ओर कर लिया.

सोशल मीडिया पर मान की इतनी चर्चा क्यों

जैसे-जैसे डूसू का चुनाव पास आने लगा वैसे ही सोशल मीडिया पर चारों ओर आर्यन मान की धाक दिखाई देने लगी. लंबी-लंबी कारों में प्रचार आदि जैसी रवायतों को किनारे रखे दें तो उसके अलावा कई ऐसी चीजों हुईं जिसने मान की पैठ को उजागर किया. उनके समर्थन में कई बड़े-बड़े लोगों के पोस्ट, वीडियो आदि सामने आ चुके हैं.

कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की एक रील वायरल हुई. इसे मान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया था. इस रील को 70 लाख से ज्यादा बार देखा गया था. इसमें दत्त ने ABVP के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आर्यन मान को अपना भतीजा बताया था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों से ABVP कैंडिडेट्स के लिए भारी संख्या में वोट करने की अपील की थी. लेकिन कुछ लोग दत्त के वीडियो को AI से बनाया हुआ बता रहे हैं. उनका कहना है कि संजय दत्त ने अपने किसी भी सोशल मीडिया पर वीडियो नहीं जारी किया. यह वीडियो सिर्फ मान के सोशल मीडिया हैंडल से ही पोस्ट किया गया है.

 

संजय दत्त के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा, बिंदू दारा सिंह, लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा और जूडो खिलाड़ी सचिन मान जैसे कई प्रभावशाली लोगों ने भी जमीनी स्तर पर प्रचार करके या रील बनाकर मान के लिए समर्थन जताया है. हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने तो खुद डीयू जाकर मान के चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था.

सिर्फ इतना ही नहीं उनकी उम्मीदवारी को दलाल, छिल्लर चिकारा, दादरी के सांगवान और दिल्ली की पालम खाप सहित प्रभावशाली खापों ने भी समर्थन दिया है. बहादुरगढ़ के निर्दलीय विधायक राजेश जून ने उनके लिए खुलकर प्रचार किया है. पूर्व चेयरमैन रवि खत्री, नरेश जून और कांग्रेस नेता अरुण खत्री समेत कई लोकल नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपना समर्थन मान को दिया है. छात्र संघ के चुनाव में इतने प्रभावशाली लोगों और खापों का समर्थन अमूमन कम ही देखने को मिलता है. इसने मान के चुनावी अभियान को और मजबूत किया है.

मेनिफेस्टो में किए हैं कई बड़े वादे

आर्यन मान ने घोषणापत्र में छात्रों के लिए कई अहम बदलावों का वादा किया गया है. इनमें ये बातें शामिल हैंः

- छात्रों को रियायती मेट्रो पास उपलब्ध कराना
- बड़े स्तर पर प्लेसमेंट मेले आयोजित करना
- महंगाई के हिसाब से स्कॉलरशिप बढ़ाना
- हर कॉलेज में मेंटल हेल्थ सायकायट्रिस्ट नियुक्त करना
- छात्रों को हेल्थ इंश्योरेंस 
- वेलनेस सोसाइटी और ओपन जिम

मान ने फीमेल छात्रों के लिए भी अहम कई वादे किए हैं. इनमें सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, उनकी सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप, कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगवाना आदि शामिल है. इसके अलावा, नए हॉस्टल बनवाना, हर 100 मीटर पर पीने का पानी, फ्री AI ट्रेनिंग, ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स के लिए खास स्कॉलरशिप जैसे वादे भी शामिल हैं.

वीडियो: दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल गांधी, विश्वविद्यालय प्रशासन ने जताई आपत्ति, क्या कहा?

Advertisement