The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Donald Trump inaugural address 10 points impact World gender US Mexico border Immigration Policy

WHO, TikTok, थर्ड जेंडर, मेक्सिको-कनाडा...शपथ लेने के बाद ट्रंप के 10 बड़े फैसले

Donald Trump decisions: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया शुरू करने, इमिग्रेशन पर कार्रवाई करने और सभी सरकारी सेंसरशिप को रोकने समेत कई फ़ैसले इस आदेश में लिए गए हैं.

Advertisement
donald Trump inaugural address announcement
डॉनल्ड ट्रंप के 10 बड़े फ़ैसले. (फ़ोटो - AP)
pic
हरीश
21 जनवरी 2025 (Updated: 22 जनवरी 2025, 02:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति बनने के बाद पहले कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिया है (Donald Trump signs executive orders). इस आदेश के मुताबिक़, अमेरिका में टिकटॉक पर बैन के आदेश को 75 दिनों के लिए रोक दिया गया है. ये भी घोषणा हुई है कि सरकार आधिकारिक तौर पर सिर्फ़ दो लिंगों को मान्यता देगी- पुरुष और महिला. साथ ही, अमेरिका में फ्री स्पीच को बढ़ावा देने की भी बात कही गई है.

'WHO से हटेंगे'

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा साइन किए गए आदेश में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया शुरू करने की भी बात की गई है. पांच साल से भी कम समय में ये दूसरी बार है, जब अमेरिका ने WHO से हटने का आदेश दिया है. नए आदेश के मुताबिक़, WHO ने कोविड-19 महामारी और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकटों को ठीक से नहीं संभाला.

 TikTok पर बैन टला

आदेश के मुताबिक़, चीनी कंट्रोल वाले वीडियो शॉर्ट शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म टिकटॉक के काम को 75 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. यानी बैन पर 75 दिनों के लिए रोक लगा दी गई है. ताकि प्रशासन को आगे की सही दिशा निर्धारित करने का मौक़ा मिले. बताते चलें, अप्रैल, 2024 में जो बिडेन ने जिस फ़ैसले पर साइन किया था, उसके मुताबिक़ टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर से बैन का सामना करने के लिए 270 दिन का समय दिया गया था.

Immigration Policy

राष्ट्रपति ट्रम्प ने घोषणा की है कि वो अवैध आप्रवासन (Immigration) पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने देश की दक्षिणी सीमा (यानी मैक्सिको से लगे सीमा) पर आपातकाल लगाने की भी बात की है.  ट्रम्प प्रशासन ने सीबीपी वन (CBP One) नाम के बॉर्डर ऐप के इस्तेमाल को भी ख़त्म कर दिया है, जिसने लगभग 1M(10 लाख) लोगों को काम करने की पात्रता के साथ कानूनी रूप से अमेरिका में एंट्री की मंजूरी दी है.

इस तरह उन्होंने इमिग्रेशन पर नकेल कसने के अपने राजनीतिक वादे को पूरा किया. साथ ही, इस मुद्दे (बंटी हुई राय वाली) पर वॉइट हाउस की नीति में एक और बड़ा बदलाव किया.

ये भी पढ़ें - भारतीयों के लिए H1B Visa के क्या मायने हैं?

'योग्यता को बढ़ावा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का कहना है कि उनका प्रशासन ऐसे समाज का निर्माण करेगा, जो रंगभेद रहित और योग्यता आधारित हो. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार अब नस्ल और लिंग संबंधी चीज़ों को प्राथमिकता नहीं देगी.

टैरिफ बढ़ाया जाएगा

डॉनल्ड ट्रंप की तरफ़ से साइन किए गए पहले कार्यकारी आदेश के मुताबिक़, अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी देशों पर टैरिफ लगाए जाएंगे. इसमें 1 फ़रवरी से पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने वाली बात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे पहले, ट्रंप ने घोषणा की थी कि वो विदेशी स्रोतों से टैरिफ और अन्य राजस्व इकट्ठा करने के लिए ‘बाह्य राजस्व सेवा’ (External Revenue Service) नाम की संस्था बनाना चाहते हैं.

ऊर्जा को लेकर पॉलिसी

नई अमेरिका सरकार ने ऊर्जा की ज़रूरतों को मेनटेन रखने के लिए राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल (National Energy Emergecy) की घोषणा की है. आदेश में कहा गया, ‘हम विनिर्माण केंद्र बनेंगे और पूरी दुनिया में ऊर्जा निर्यात करेंगे.’ कुल मिलाकर डॉनल्ड ट्रम्प ने तेल और गैस उत्पादन को अधिकतम करने के लिए प्लानिंग बनाई है. 

इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी

आदेश में इलेक्ट्रिक वाहन मेंडेट को रद्द करने की बात कही गई है. ट्रम्प ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर निशाना साधते हुए, जो बाइडेन के साइन किए हुए आदेश को रद्द कर दिया है. बाइडेन के आदेश में ये सुनिश्चित करने की मांग की गई थी कि 2030 तक अमेरिका में बेचे जाने वाले सभी नए वाहनों में से आधे इलेक्ट्रिक हों. ट्रंप ने 2035 तक शून्य उत्सर्जन वाहन नियमों को अपनाने के लिए राज्यों को दी गई छूट को ख़त्म करने को कहा है. साथ ही, EV टैक्स क्रेडिट को ख़त्म करने पर विचार करने की बात कही है.

Establishment of DOGE

सरकारी दक्षता विभाग (Dept Of Government Efficiency) की स्थापना की बात नए आदेश में कही गई है. बताया जाता है कि इसका उद्देश्य अमेरिकी सरकार के बेकार खर्चों में भारी कटौती करना और संघीय संचालन को व्यवस्थित करना है. पिछले साल नवंबर में डॉनल्ड ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामास्वामी को DOGE के को-लीडर्स के तौर पर नियुक्त किया था. हालांकि, अब विवेक रामास्वामी ने इससे हटने की घोषणा की है.

'फ्री स्पीच को बढ़ावा'

सभी सरकारी सेंसरशिप को रोकने की बात भी आदेश में दर्ज है. इस मकसद अमेरिका में फ्री स्पीच को वापस लाने के लिए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बहाल करना बताया गया है. हालांकि, आलोचकों ने इस आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई है. साथ ही, पत्रकारों, आलोचकों और राजनीतिक विरोधियों को धमकाने और उन पर मुकदमा चलाने के उनके पिछले कामों का ज़िक्र किया है.

Trump on Panama Canal

डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका पनामा नहर को वापस ले लेगा. उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में 19वीं सदी के विस्तारवादी सिद्धांत का भी हवाला दिया. हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि वो ऐसा कब और कैसे करने का इरादा रखते हैं.

जेंडर पर भी आदेश

डॉनल्ड ट्रंप ने ये भी घोषणा की कि सरकार आधिकारिक तौर पर सिर्फ़ दो लिंगों को मान्यता देगी- पुरुष और महिला. वॉइट हाउस के नए अधिकारियों के अनुसार, अब से जन्म के समय निर्धारित लिंग को बदला नहीं जा सकेगा. ऐसे में अमेरिका में थर्ड जेंडर्स का क्या होगा, इस पर सवाल उठ रहे हैं.

Capitol riot वालों को माफ़ी

डॉनल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी कैपिटल पर 6 जनवरी, 2021 को हुए हमले में भाग लेने के लगभग सभी आरोपियों को माफ़ी दे दी है. आरोप है कि इन लोगों ने पर डॉनल्ड ट्रंप के समर्थन में कैपिटल हिल पर हमला बोल दिया था. लगभग 1,590 आरोपियों में से 14 को छोड़कर बाक़ी सभी के लिए सज़ा ख़त्म करने की बात कही गई है.

ये कदम ट्रम्प की तरफ़ से अपने चुनावी अभियान के दौरान किए गए वादे को पूरा करता है. ट्रंप ने उन समर्थकों की सहायता करने का वादा किया था, जिन पर दंगों के दौरान किए गए अपराधों के लिए आरोप लगाए गए थे और कई मामलों में उन्हें जेल भी भेजा गया था. बताया जाता है कि रिपब्लिकन पार्टी के नेता और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थकों ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए वॉशिंगटन डीसी में मौजूद कैपिटल बिल्डिंग में जमकर हंगामा मचाया. यहीं पर अमेरिकी कांग्रेस के लोग बैठते हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: डॉनल्ड ट्रंप भारत के लिए क्या समस्या लेकर आ रहे हैं?

Advertisement