The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dominican Republic Nightclub Collapse killed 113 people

डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरी, 113 की मौत, कई सेलिब्रिटीज ने गंवाई जान

सोमवार, 7 अप्रैल की रात 'जेट सेट नाइटक्लब' की छत गिरने से ये हादसा हुआ. इस दौरान वहां मशहूर मेरेंग्यू सिंगर रबी पेरेज का परफॉर्मेंस चल रहा था. क्लब में कई नामी गिरामी हस्तियां मौजदू थीं.

Advertisement
Dominican Republic Nightclub Collapse
हाई ओर हादसे से पहले रबी पेरेज की परफॉर्मेंस का नजारा वहीं बाई ओर हादसे के बाद का मंजर (तस्वीर : सोशल मीडिया)
pic
सौरभ शर्मा
9 अप्रैल 2025 (Published: 09:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी, सेंटो डोमिंगो में एक नाइटक्लब की छत गिरने से मारे गए लोगों का आंकड़ा 100 के पार चला गया है. हादसे में इस देश की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी जान गंवा दी. खबर लिखे जाने तक हादसे में 113 लोगों की मौत और 255 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना थी. 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.

न्यूज एजेंसी AP में छपी खबर के मुताबिक, सोमवार, 7 अप्रैल की रात 'जेट सेट नाइटक्लब' की छत गिरने से ये हादसा हुआ. इस दौरान वहां मशहूर मेरेंग्यू सिंगर रबी पेरेज का परफॉर्मेंस चल रहा था. क्लब में कई नामी गिरामी हस्तियां मौजदू थीं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि परेज की परफार्मेंस के दौरान पहले छत से धूल गिरने लगी, और फिर अचानक पूरी छत ढह गई. इसकी चपेट में कई लोग आ गए.

इस हादसे में परेज की भी मौत हो गई. इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (COE) के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज ने बताया कि पेरेज का शव बुधवार, 9 अप्रैल की सुबह बरामद किया गया. परेज के साथ स्टेज पर सैक्सोफोन बजाने वाले लुइस सोलिस की भी मौत हो गई.

किन मशहूर हस्तियों ने जान गंवाई?
अब तक केवल 32 शवों की पहचान हो सकी है. इनमें मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज शामिल हैं. हादसे के बाद मलबे में फंसे रहने के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को फोन कर सूचना दी थी. बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

क्लब में बेसबॉल स्टार ऑक्टेवियो डोटेल भी मौजूद थे. डोटेल ने यॉर्क मेट्स, ह्यूस्टन एस्ट्रोस जैसी टीमों के लिए खेला था. उन्हें मलबे से जिंदा निकाला गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. डोटेल के साथ अन्य बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की भी मौत की खबर है.

इसके अलावा एक आर्मी कैप्टन की भी मौत हो गई. खबरों में बताया गया कि मृतक कैप्टन चार बेटियों के पिता थे. वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी ‘Grupo Popular’ ने बताया कि उनके तीन कर्मचारी भी इस हादसे में मारे गए हैं. AFP पॉपुलर बैंक के प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी भी हादसे में मारी गईं.

घटनास्थल और अस्पतालों के बाहर लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं. वे अपने प्रियजनों की तस्वीरें हाथ में लेकर उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं.

BBC में छपी खबर के मुताबिक, मेंडेज ने बताया कि 400 से अधिक बचाव कर्मी दबे हुए लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. इसके अलावा प्यूर्टो रिको और इजरायल की रेस्क्यू टीम्स भी मदद के लिए पहुंची हैं. मेंडेज ने उम्मीद जताई है कि मलबे में दबे कई लोग अभी जीवित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, “जब तक एक भी शख्स लापता है, हम खोज जारी रखेंगे.”

जानकारी के मुताबिक, क्लब की छत गिरने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं. इस बात का पता लगाया जा रहा कि आखिरी बार इस इमारत का निरीक्षण कब किया गया था. क्लब प्रबंधन ने एक बयान में कहा है कि वे जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.

वीडियो: बिजनौर में रेलवे कर्मचारी की हत्या करने वाली पत्नी का 'कबूलनामा', बताया कैसे की हत्या?

Advertisement