The Lallantop
Advertisement

मंदिर कार्य की पहली तस्वीर खिंचा रहे थे समिति अध्यक्ष, तसले के साथ गहरे गड्ढे में गिरे

Doctor Falls in Pit: Madhya Pradesh में गड्ढे में गिरने की वजह से डॉ. श्रीवास्तव को मामूली चोटें आईं हैं. लेकिन ये पूरा वाकया किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement
Doctor Slipped in pit, Doctor fall in pit, Seoni news, Viral Video, Madhya Pradesh News
डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए.
pic
मौ. जिशान
15 जुलाई 2025 (Published: 08:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आजकल कोई भी काम हो, उसे कैमरे में कैद करने की आदत लोगों की रग-रग में समा रही है. कुछ ऐसी सोच बन गई है कि दान, सेवा, श्रमदान, भक्ति सब कुछ तब तक अधूरा लगता है जब तक कैमरा क्लिक ना कर ले. ऐसी ही भावना ने मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव को अचानक गड्ढे की गहराई में उतार दिया. वे श्रमदान करते-करते सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे.

इंडिया टुडे से जुड़े पुनीत कपूर की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. श्रीवास्तव एक मंदिर निर्माण कार्य में श्रमदान कर रहे थे. हाथ में तसला और दिल में सेवा का जज्बा था. लेकिन सेवा का जज्बा अकेला नहीं था, उसके साथ फोटो खिंचवाने का जज्बा भी था. जैसे ही डॉक्टर साहब एक तसला कंक्रीट डालते हैं, पीछे से आवाज आती है,

"एक तसला और, फोटो नहीं आई!"

बस फिर क्या था. डॉक्टर साहब ने अगला तसला उठाया, कैमरा तैयार था, पोज सेट हो रहा था, और तभी, उनके नीचे की ईंट और मिट्टी धंस गईं. नतीजा? डॉक्टर साहब सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में जा पहुंचे. पास खड़े मजदूर भी बस देखते रह गए.

डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि वो चित्रगुप्त मंदिर के जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष हैं. सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गए थे. उन्होंने आजतक से बात करते हुए कहा,

"वहां पर कॉलम भरने का काम चल रहा था. तो मौके पर मौजूद ठेकेदार और अन्य लोगों ने कहा कि आप अध्यक्ष हैं तो पहला मसाले का तसला आप ही डालिए. पहला तसला डालने के बाद जब दूसरा तसला डाल रहा था. वहां कि मिट्टी धंस गई और मैं नीचे गिर गया. भगवान का शुकर था कि ज्यादा चोट नहीं आई."

गनीमत रही कि डॉ. श्रीवास्तव को मामूली चोटें आईं हैं. लेकिन ये पूरा वाकया किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या हर नेक काम का सुबूत इंस्टाग्राम पर होना जरूरी है? क्या अब सेवा भी 'कॉन्टेंट क्रिएशन’ हो गई है? फिलहाल, मंदिर में काम कर रहे अन्य लोग इस हादसे के बाद सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं.

वीडियो: गाजियाबाद में कांवड़ियों का उपद्रव, कांवड़ से कार टच होने पर बवाल काट दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement