The Lallantop
Advertisement

'तुझे खरीद सकता हूं...', सड़क पर हंगामा करने वाले MNS नेता के बेटे ने पीड़िता से और क्या कहा था?

राजश्री ने ये भी दावा किया कि राहिल ने उन्हें राज ठाकरे के घर जाकर उनकी कार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पैसे लेने को कहा था.

Advertisement
Do you know who my dad is? I'll buy you: MNS leader's son 'threatened' influencer
मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया कि राहिल ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त के घर पर बहुत ज्यादा शराब पी थी. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
8 जुलाई 2025 (Published: 04:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के अंधेरी इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS leader's drunk son video) के नेता जावेद शेख के बेटे राहिल शेख ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर राजश्री मोरे की कार को टक्कर मारी थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले को लेकर अब राजश्री ने खुलासा किया कि आरोपी राहिल ने कई बार उनकी कार को टक्कर मारी थी. जब उन्होंने विरोध किया तो उसने धमकी दी. राहिल ने ये तक कहा कि वो राजश्री को खरीद लेगा.

इंडिया टुडे से बात करते हुए राजश्री मोरे ने कहा कि जब उन्होंने उससे इस बारे में पूछा तो उसने कहा,

"क्या तू जानती है मेरा बाप कौन है? तू कौन है? मैं तुझे खरीद सकता हूं. तुझे कितना पैसा चाहिए?"

राजश्री ने आगे बताया,

"मेरी कार को टक्कर मारने के बावजूद वो भाग गया. जब मैंने उसे रोका तो वो कार से बाहर नहीं निकला. बाद में जब वो बाहर निकला तो उसने मुझे गाली देना शुरू कर दिया."

राज ठाकरे के घर जाने को कहा था

घटना की जानकारी देते हुए राजश्री ने बताया कि आरोपी राहिल ने भागने से पहले उनकी कार को कई बार टक्कर मारी थी. उन्होंने कहा,

"जब मैं कल रात घर आ रही थी, तो मेरी कार को बार-बार टक्कर मारी गई. वो बहुत नशे में था. और इतना नशे में था कि उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था."

राजश्री ने दावा किया कि राहिल पूरे विवाद के दौरान बार-बार यही कहता रहा कि उसके पिता का नाम जावेद शेख है. उन्होंने ये भी दावा किया कि राहिल ने उन्हें राज ठाकरे के घर जाकर उनकी कार को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पैसे लेने को कहा था. बकौल राजश्री, राहिल ने कहा,

“राज ठाकरे के घर जाओ. वहां कार के नुकसान का पैसा मिल जाएगा."

इस पर राजश्री ने कहा,

"मुझे राज ठाकरे के घर जाने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले मुझे बताइए कि आपने मुझे क्यों निशाना बनाया?”

पुलिस ने क्या बताया?

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने बताया कि राहिल ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त के घर पर बहुत ज्यादा शराब पी थी. इसके कुछ समय बाद ही उसने राजश्री की कार को टक्कर मारी और उसके बाद उनके साथ बदसलूकी की.

मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी राहिल को हिरासत में ले लिया था.

वीडियो: नशा और कार की टक्कर... MNS नेता के बेटे Rahil Shaikh और Rajshree More के बीच क्या हुआ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement