The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • DMK Councilor Grand Son Arrested For Hitting Bike Of A Student

लव ट्राएंगल में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, एक बेकसूर की जान चली गई, नेता का पोता गिरफ्तार

28 जुलाई को कॉलेज छात्र नितिन साई का एक्सीडेंट हुआ था. शुरुआत में इसे हादसा माना गया था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि युवकों ने जानबूझकर नितिन की बाइक को टक्कर मारी थी.

Advertisement
DMK Councilor Grand Son Arrested For Hitting Bike Of A Student
जान गंवाने वाला छात्र नितिन साई. (फोटो- @shiva_arcot)
pic
रिदम कुमार
1 अगस्त 2025 (Updated: 1 अगस्त 2025, 12:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई में 19 साल के युवक के एक्सीडेंट को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. ताजा अपडेट है कि एक लग्जरी कार ने जानबूझकर कॉलेज छात्र नितिन साई की बाइक को टक्कर मारी थी. इस हादसे में युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में अब तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक तमिलनाडु की सत्तारूढ़ दल DMK के पार्षद का पोता है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार 28 जुलाई को कॉलेज छात्र नितिन साई का एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया था. बाद में उसकी मौत हो गई. शुरुआत में इसे हादसा माना गया था. लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि युवकों ने जानबूझकर नितिन की बाइक को टक्कर मारी थी. 

DMK पार्षद का पोता मुख्य आरोपी

पुलिस के मुताबिक, यह मामला एक लव ट्राएंगल से जुड़ा था. दो युवकों और एक लड़की के बीच प्रेम संबंध को लेकर विवाद था. दोनों गुटों के बीच झड़प भी हुई थी. DMK नेता और पार्षद का पोता चंद्रू बीच में विवाद सुलझाने के लिए आया था. वह खुद भी एक छात्र है. लेकिन स्थिति और बिगड़ गई.

नितिन साई की कैसे हुई मौत?

पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी ने टक्कर मारी, उसमें सवार लोग वेंकटेशन नाम एक छात्र को निशाना बनाना चाहते थे. झड़प शुरू हुई तो वेंकटेशन और उसका दोस्त बाइक पर भाग निकले. वहीं, नितिन साई और अभिषेक दूसरी बाइक पर भागे. लेकिन चंद्रू और उसके साथियों ने उनकी बाइक का पीछा किया. 

टारगेट वेंकटेशन था. लेकिन उसकी बजाय चंद्रू ने अपनी लग्जरी रेंज रोवर कार ने नितिन और अभिषेक की बाइक को टक्कर मार दी. वेंकटेशन तो बच गया लेकिन टक्कर की वजह से नितिन के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक चला रहा अभिषेक घायल हो गया.

Range Rover
इसी गाड़ी ने मारी थी टक्कर. (फोटो- इंडिया टुडे)

दूसरी तरफ पुलिस ने पुष्टि की है कि टक्कर के वक्त DMK पार्षद का पोता चंद्रू गाड़ी में मौजूद था. एस चंद्रू के अलावा गिरफ्तार किए गए छात्रों की पहचान वी यशविन (18) और जे आरोन सैम (21)के रूप में हुई है. कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. लेकिन चौथे शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है. सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

दूसरी तरफ, मृतक नितिन के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि FIR ठीक से दर्ज नहीं की गई है. आरोपी के परिवार के प्रभाव के कारण घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी नहीं किया गया. नितिन के माता-पिता और रिश्तेदारों ने न्याय और मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तिरुमंगलम पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

उधर, मामले पर राजनीति भी हो रही है. मुख्य आरोपी के DMK नेता का पोता होने की वजह से विपक्ष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं. लेकिन DMK ने घटना को राजनीतिक रंग न देने की अपील की है. 

पार्टी का कहना है कि इस तरह के कई मामलों में बीजेपी और AIADMK के लोग भी पकड़े गए हैं. यह एक सामाजिक मुद्दा है, राजनीतिक नहीं. DMK विधायक एझिलन नागनाथन ने कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधी को सजा दी जाएगी. 

वीडियो: चेन्नई पुलिस ने कहा बैन करो Grindr App, ड्रग्स की तस्करी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा एप

Advertisement