'जज साहब के लिए क्रिकेट किट खरीदी, जिम की मेंबरशिप ली', दिल्ली पुलिस के SHO के गंभीर आरोप
SHO ने कुछ ऐसी भी बातें बताईं जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने जज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें साकेत कोर्ट से हटा दिया.
.webp?width=210)
दिल्ली पुलिस के एक SHO ने साकेत कोर्ट के जज पर संगीन इल्जाम लगाए हैं. हजरत निजामुद्दीन थाने में तैनात SHO पंकज कुमार ने जज कार्तिक टपारिया को लेकर दावा किया कि जज ने उनके साथ कोर्ट में बदसलूकी की. लेकिन बात सिर्फ बदसलूकी तक सीमित नहीं थी. SHO ने कुछ ऐसी भी बातें बताईं जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने जज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें साकेत कोर्ट से हटा दिया.
आजतक से जुड़े चिराग गोठी के मुताबिक SHO ने आरोप लगाया है कि जज ने उनसे और अन्य पुलिस कर्मियों से ‘निजी काम’ भी करवाए. SHO ने दावा किया है कि जज टपारिया ने पिछले साल अपनी शादी में पुलिसकर्मियों को काम करने के लिए बुलाया. पंकज कुमार के मुताबिक जज कार्तिक टपारिया की शादी पिछले साल दिसंबर महीने में हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जज की शादी राजस्थान में हुई थी और उनका काम करने के लिए निजामुद्दीन थाने से कुछ पुलिसवाले वहां गए थे.
जज कार्तिक टपारिया जंगपुरा एक्सटेंशन में रहते हैं. वो साकेत कोर्ट में जज थे. उनके अंतर्गत हजरत निजामुद्दीन थाना आता है. पंकज ने दावा किया कि चूंकि थाने के सारे मामले उनके कोर्ट में आते हैं, इस वजह से वो कुछ मामलों में हमें परेशान कर रहे हैं. SHO के मुताबिक यह सब एक साल से चल रहा था.
इसके अलावा SHO ने कहा कि जज टपारिया ने क्रिकेट किट के पैसे भी उन्हीं से दिलवाए. यहां तक कि जिम की मेंबरशिप के पैसे भी उनसे ही भरवाए.
SHO पंकज कुमार ने ऐसी कई घटनाओं का जिक्र डेली डायरी में किया है. उनके आरोप सामने आने के बाद जज कार्तिक टपारिया पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कार्रवाई की है. उनको साकेत कोर्ट से हटा दिया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने 15 जुलाई को इस संबंध में आदेश पारित किया.
वीडियो: न्यायपालिका पर फिर बिफरे उपराष्ट्रपति धनखड़, बोले- जज के घर में कैश मिला लेकिन नहीं हुई FIR