The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • delhi police suspend 7 policemen during dummy bomb mock drill on red fort

सिक्योरिटी ड्रिल में 'नकली बम' नहीं पकड़ पाए, दिल्ली पुलिस के 7 जवान सस्पेंड हो गए

Red Fort की सुरक्षा में तैनात Delhi Police के 7 जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. एक डमी ड्रिल में चूक होने के चलते इन लोगों पर कार्रवाई की गई है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए लाल किले को 2 अगस्त से 16 अगस्त तक नौ फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

Advertisement
Red Fort delhi police security drill narendra modi
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होता है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 01:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली (Delhi) के लाल किले (Red Fort) में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की सिक्योरिटी ड्रिल (Security Drill) चल रही है. इस मॉक ड्रिल के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लाल किला परिसर की सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए. इसमें एक हेड कांस्टेबल समेत 7 कांस्टेबल शामिल हैं.

सिक्योरिटी ड्रिल के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने सिविल ड्रेस में लाल किला परिसर में एंट्री ली. और साथ में एक डमी बम ले गई. ड्रिल के दौरान वहां सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों को बम ट्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई. लेकिन वो बम को डिटेक्ट नहीं कर पाए. इस लापरवाही को सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होता है. इसमें पीएम मोदी देश को संबोधित करते हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए लाल किले को 2 अगस्त से 16 अगस्त तक नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने बताया,

 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून और छोटे आकार के एयरक्राफ्ट के उड़ान पर रोक रहेगी.

बम मिलने पर स्निफर डॉग्स पूंछ हिलाएंगे

इस बार दिल्ली पुलिस डॉग स्क्वॉड ने स्वतंत्रता दिवस के लिए स्निफर डॉग्स को खास ट्रेनिंग दी है. डॉग स्क्वॉड के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र डोगरा ने बताया कि कुत्तों को अब विस्फोटकों का पता चलने पर चुपचाप प्रतिक्रिया करने, जैसे अपनी पूंछ हिलाना या अपने हैंडलर की ओर देखने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. क्योंकि कुछ खास तरह के विस्फोटक भौंकने की तेज आवाज से भी एक्टिव हो सकते हैं.

पीएम 12 वीं बार देश को संबोधित करेंगे

15 अगस्त को परंपरा के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं. और राष्ट्र को संबोधित करते हैं. यह लगातार 12वां मौका होगा. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार पीएम मोदी ने अपने भाषण के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से नमो एप या माय GOV के जरिए लोगों से सुझाव देने की अपील की है.

वीडियो: तारीख: 15 अगस्त को तिरंगा फहराने के लिए लाल किला क्यों चुना गया?

Advertisement