The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Man out on bail in rape case and shoot victim police two arrested

दिल्ली में रेप केस में जमानत पर बाहर आया शख्स, पीड़िता का पीछा किया और गोली मार दी

Delhi पुलिस ने बताया कि पिछले साल महिला ने आरोपी शख्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. आरोपी जमानत पर बाहर आया और पीड़िता को गोली मार दी.

Advertisement
Delhi Man out on bail in rape case and shoot victim police two arrested
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
3 अगस्त 2025 (Published: 04:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजधानी दिल्ली में रेप के मामले में जेल में बंद आरोपी जमानत पर बाहर आया और पीड़िता को गोली मार दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि पिछले साल महिला ने आरोपी शख्स के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. 

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दिल्ली के वसंत विहार का है. महिला एक सैलून में हेड मैनेजर है. बुधवार, 30 जुलाई को काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने महिला पर गोली चलाई और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस को एक ऑटो ड्राइवर रंजीत यादव ने बताया कि महिला उसी के ऑटो में सवार थी. गोली महिला के सीने पर लगी और उसे PCR वैन से AIIMS ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. 

आरोपी की पहचान बुज़ैर सफ़ी (30) के तौर पर हुई है. पुलिस ने सफ़ी और उसके साथी अमन शुक्ला को महिला की हत्या की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, 

पूछताछ के दौरान पता चला कि पीड़िता ने सफी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था, जिसकी वजह से वह नाराज था. उसने पीड़िता से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया. 

ये भी पढ़ें: बहू को नींद की गोली दी, हत्या की, गली में गाड़ दिया, दो महीने बाद पता चला ससुर ने रेप भी किया था

पुलिस ने आगे बताया कि गुरुवार को अमन शुक्ला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अमन को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. उसके अगले दिन, यानी 1 अगस्त को, सफी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से गोलीबारी में इस्तेमाल बंदूक जब्त कर ली गई.

पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है. जांच अधिकारी ने बताया कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसमें और लोग भी शामिल थे. 

वीडियो: 'विक्टिम को इनहेलर इसलिए दिया गया ताकि...', कोलकाता रेप केस में अब क्या पता चला?

Advertisement