The Lallantop
Advertisement

बहू को नींद की गोली दी, हत्या की, गली में गाड़ दिया, दो महीने बाद पता चला ससुर ने रेप भी किया था

यूपी के फिरोजाबाद जिले की रहने वाली पीड़िता की शादी जुलाई 2023 में फरीदाबाद में हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद उसे कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था.

Advertisement
Haryana Man Raped Daughter-In-Law, Then Buried Her In 10-Foot Ditch
21 जून को महिला का शव बरामद हुआ. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
27 जून 2025 (Updated: 27 जून 2025, 05:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद में एक 24 वर्षीय महिला के रेप और हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. महिला के ससुर ने उसके साथ रेप किया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. हत्या कथित तौर पर अप्रैल में की गई. और लगभग दो महीने तक किसी को इस घटना के बारे में कुछ पता नहीं चला. महिला के ससुराल पक्ष ने दावा किया था कि वो लापता हो गई थी. पुलिस के अनुसार, महिला के ससुर ने हिरासत में पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. वो फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है.

2023 में हई थी शादी

यूपी के फिरोजाबाद जिले की रहने वाली पीड़िता की शादी जुलाई 2023 में फरीदाबाद में हुई थी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद उसे कथित तौर पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. 21 जून को महिला का शव बरामद हुआ. जो उसके ससुराल वालों के घर के बाहर 10 फीट गहरे गड्ढे में रखे कंक्रीट के स्लैब के नीचे दबा हुआ था.

हत्या की हुई प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या का प्लान 14 अप्रैल को ही बना लिया गया था. योजना के तहत उसकी सास को उत्तर प्रदेश के एटा में एक शादी में भेज दिया गया. ताकि हत्या के मामले में उसे बचाया जा सके. रिपोर्ट के मुताबिक 21 अप्रैल की रात महिला के पति ने कथित तौर पर उसे और उसकी बहन को दिए जाने वाले खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. दोनों महिलाएं अलग-अलग कमरों में सो रही थीं. खाना खाने के बाद दोनों बेहोश हो गईं.

ससुर ने क्या बताया?

पुलिस पूछताछ में आरोपी ससुर ने बताया कि वो उस रात महिला को मारने की नीयत से कमरे में घुसा. हत्या करने से पहले उसने पर अपनी बेहोश बहू के साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि उसने इसके बारे में अपनी पत्नी या बेटे को नहीं बताया था. इसके बाद ससुर ने अपने बेटे को ऊपर बुलाया. कथित तौर पर दोनों ने मिलकर महिला के शव को लपेटा और घर के बाहर सड़क किनारे एक गड्ढे में डाल दिया. शव को अंदर डालने के बाद इसे ईंटों और मिट्टी से भर दिया गया. इसके कुछ दिनों बाद दोनों ने इसके ऊपर कंक्रीट की स्लैब बिछा दी.

पुलिस ने पुष्टि की है कि नाले की मरम्मत के बहाने ये गड्ढा तैयार किया गया था और पड़ोसियों की मौजूदगी में मिट्टी खोदने वाली मशीन से इसकी खुदाई की गई थी. 25 अप्रैल को ससुर द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने से कुछ समय पहले ही शव को दफना दिया गया था.

पीड़िता की बहन का बयान भी सामने आया

महिला का शव मिलने के बाद परिवार के चार सदस्यों, ससुर, सास, पति और ननद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, महिला के ससुर ने हिरासत में पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है. वो फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है.

पीड़िता की बहन ने बताया कि उसकी उसकी बहन को लगातार परेशान किया जा रहा था. शादी के कुछ महीनों के भीतर ही वो अपने माता-पिता के घर लौट आई थी. और दुर्व्यवहार के कारण एक साल से अधिक समय तक वहीं रही. बहन ने ये भी दावा किया कि ससुराल वाले शादी में दिए गए दहेज से खुश नहीं थे और शादी के शुरुआती दिनों से ही उस पर और पैसे के लिए दबाव डाल रहे थे. फिलहाल पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है.

वीडियो: राजस्थान के जयपुर में पिता ने किया अपनी ही नाबालिग बच्चियों का रेप

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement