The Lallantop
Advertisement

दिल्ली: कैफे मालिक ने दे दी जान, बहन बोली- 'भाभी और उनके मम्मी-पापा बहुत परेशान करते थे... '

परिवार का आरोप है कि जान देने से पहले 40 साल के पुनीत खुराना की अपनी पत्नी से फोन पर तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने फोन जब्त कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. क्या पता लगा है?

Advertisement
delhi man commits suicide family accused the wife's in-laws of harassment
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है (सांकेतिक तस्वीर-आजतक)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
1 जनवरी 2025 (Updated: 1 जनवरी 2025, 10:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में 40 साल के रेस्टोरेंट मालिक ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. कहा जा रहा है कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. परिवार का आरोप है कि मरने से पहले मृतक की अपनी पत्नी से फोन पर तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. पुलिस ने फोन जब्त कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना मंगलवार, 31 दिसंबर की है. कल्याण विहार निवासी पुनीत खुराना ने अपनी जान दे दी. इससे पहले पुनीत ने अपनी पत्नी मनिका से फोन पर बात की थी. इसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी सामने आई है.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुनीत के चाचा ने फोन करके जानकारी दी कि उनके भतीजे ने जान दे दी है. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उनका शव बिस्तर पर पाया गया. इसके बाद शव को बीजेआरएम हॉस्पिटल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

परिवार ने क्या बताया?

पुनीत की बहन ने न्यूज एजेंसी ANI से बात की. उन्होंने बताया, 

"मनिका पाहवा के माता-पिता और उसकी बहन ने मेरे भाई पुनीत पर दबाव डाला, उसे तनाव में डाला और यह कहकर उकसाया कि ‘तुम कुछ नहीं कर सकते, हिम्मत है तो जान दे दो.’ मनिका के फोन पर उसके द्वारा शूट की गई करीब 59 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग भी है. उस वीडियो में पुनीत ने अपनी पत्नी द्वारा किए गए उत्पीड़न का जिक्र किया है. हमने पुलिस को यह रिकॉर्डिंग दिखाई और सुनाई, लेकिन जब इसकी कॉपी मांगी, तो उन्होंने हमें इसकी कॉपी नहीं दी.”

पुनीत की बहन ने आगे आरोप लगाया कि मनिका के परिवार ने उनके माता-पिता को घर से बाहर निकालने की धमकी दी. मनिका ने पुनीत का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया. वह पुनीत के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लोगों के साथ बदसलूकी करती थी. इस वजह से मेरे भाई ने उसे सुबह 3 बजे फोन किया और फोन पर बेकरी के कारोबार को लेकर दोनों में बहस हुई. पुनीत खुराना की मां ने कहा कि उनके बेटे की अलग रह रही पत्नी मनिका उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रही. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कभी भी परिवार के साथ कुछ भी शेयर नहीं किया. क्योंकि बेटे को लगता था पैरेंट्स बेवजह परेशान होंगे.

ये भी पढ़ें- साल के पहले दिन किसानों के लिए खुशखबरी, अगले साल तक जारी रहेगी फसल बीमा योजना

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि पुनीत के पिता त्रिलोक नाथ ने उनका मोबाइल फोन और अन्य चीजें पुलिस को सौंपी हैं, जिनकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने यह भी बताया कि मृतक के परिवार ने उनकी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

(अगर आप या आपके किसी परिचित को खुद को नुकसान पहुंचाने वाले विचार आ रहे हैं तो आप इस लिंक में दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सकते हैं. यहां आपको उचित सहायता मिलेगी. मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस होने पर डॉक्टर के पास जाना उतना ही ज़रूरी है जितना शारीरिक बीमारी का इलाज कराना. खुद को नुकसान पहुंचाना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है.)

वीडियो: पंकजा मुंडे की हार के बाद 4 समर्थकों ने किया सुसाइड!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement