The Lallantop
Advertisement

हर महीने मिलता 17 लाख रुपये किराया, फार्महाउस का मालिक भी, राधिका के पिता पर बड़े खुलासे

Radhika Yadav Murder Case: 'उसके पास अपना खुद का बहुत पैसा है, तो उसे कोई क्यों ताना देगा कि बेटी की कमाई पर जिंदगी जी रहा... ' दीपक यादव के दोस्त ने अंदर की बातें बताई हैं.

Advertisement
deepak yadav radhika yadav father gurugram
दीपक यादव ने राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
11 जुलाई 2025 (Updated: 11 जुलाई 2025, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेनिस प्लेयर राधिका यादव (Radhika Yadav) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके पिता दीपक यादव (Deepak Yadav) ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि उसके गांव वाले उसको बेटी की कमाई पर पलने का ताना देते थे. लेकिन उसके एक करीबी परिचित ने उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे उसके दावे पर सवाल उठने लगे हैं. 

एनडीटीवी से बातचीत में दीपक के पैतृक गांव वजीराबाद में रहने वाले उसके एक परिचित ने बताया कि आरोपी गुरुग्राम में कई संपत्तियो का मालिक है. और हर महीने उसे 15 से 17 लाख रुपये का किराया आता है. उसके पास एक आलीशान फार्महाउस है. और उसके नाम से एक लाइसेंसी बंदूक है.

दीपक ने अपनी बेटी की हत्या के लिए लाइसेंसी प्वाइंट 32 बोर की रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया. इस रिवॉल्वर का जिक्र करते हुए परिचित ने बताया कि अच्छे रसूख और पैसे वाले लोग ही इसका लाइसेंस हासिल कर पाते हैं.

राधिका के परिवार में पिछले एक महीने से तनाव था. कथित तौर पर उसकी आर्थिक आजादी, इंस्टा पर रील बनाने और एक म्यूजिक वीडियो बनाने को लेकर पिता दीपक परेशान था. उसने पुलिस को बताया कि गांव वाले उसे बार बार अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने का ताना मारते थे. इसलिए उसने कई बार अपनी बेटी से टेनिस एकेडमी बंद करने का आग्रह किया था. हालांकि उसके परिचित ने इस बात का खंडन किया है. उसके परिचित ने बताया,

 जिसके खुद के पास इतनी प्रॉपर्टी हो, उस पर गांव में कौन बेटी की कमाई पर पलने का ताना मारेगा… दीपक बहुत समझदार आदमी है. उसने अपनी बेटी को टेनिस सिखाने के लिए दो लाख रुपये के टेनिस रैकेट खरीदे थे. वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है. हत्या के पीछे टेनिस या टेनिस एकेडमी नहीं, कोई निजी वजह हो सकती है.

यहां जिस एकेडमी की बात हो रही है, वह गुरुग्राम के सेक्टर 57 में हैं. राधिका इस टेनिस एकेडमी की ओनर थी. कथित तौर पर दीपक अपनी बेटी के बढ़ते कद और उसकी स्वतंत्रता के चलते नाराज रहता था. 

ये भी पढ़ें - राधिका यादव हत्याकांड: आरोपी पिता बोला- 'लोग बेटी की कमाई खाने वाला बोलते थे, इसीलिए मार दिया'

10 जुलाई को गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक स्थित घर में राधिका के पिता दीपक यादव ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. यह घटना सुबह में करीब 10.30 बजे के आसपास हुई. दीपक ने अपनी बेटी पर पांच राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन बेटी की पीठ में लगीं. उस वक्त राधिका नाश्ता बना रही थी.

वीडियो: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पिता ने की हत्या, खुद बताई वजह

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement