The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CRPF Woman Jewelry Robbed, Accused Police Inaction, Cried On Camera

'गहने चोरी हुए, पुलिस ने कुछ नहीं किया', CRPF की महिला जवान का रोते हुए वीडियो वायरल

CRPF अधिकारी मूल रूप से तमिलनाडु के नारायणपुरम गांव की रहने वाली हैं. फिलहाल जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं. उनके आरोपों पर पुलिस का कहना है कि महिला अधिकारी के पिता ने उनके पूर्व पति पर शक जताया था. जांच बिना किसी देरी के चल रही है.

Advertisement
CRPF Woman Jewelry Robbed, Accused Police Inaction, Cried On Camera
कैमरे पर रोती दिखीं CRPF की महिला ऑफिसर. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
5 अगस्त 2025 (Updated: 5 अगस्त 2025, 03:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

CRPF की महिला अधिकारी और उनके परिवार ने पाई-पाई जोड़कर शादी के लिए सोने के गहने बनवाए थे. लेकिन वे चोरी हो गए. महिला अधिकारी का दावा है कि पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह निराशा भरी आवाज में अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़ती हैं. उधर, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले में बिना देरी के जांच जारी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 साल की महिला CRPF अधिकारी का नाम कलावती है. वह मूल रूप से तमिलनाडु के नारायणपुरम गांव की रहने वाली हैं. फिलहाल जम्मू और कश्मीर में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि 24 जून को उनके घर चोरी हुई. जिस समय चोरी हुई घर पर कोई नहीं था. पिता और भाई खेत पर गए थे. मां मवेशियों को चराने गई थी. 

महिला अधिकारी के मुताबिक, जब उनकी मां घर लौटी तो देखा कि ताला टूटा हुआ है. घर में रखे गहने गायब थे. बिना किसी देरी के उसी दिन उनके भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई भी जांच करने नहीं आया. दावा किया कि पुलिस ने FIR भी चार दिन बाद 28 जून को दर्ज की. देरी के लिए सीएम की सुरक्षा ड्यूटी का हवाला दिया गया.

कलावती ने बताया कि वह उनका परिवार पूरी तरह से टूट चुका था क्योंकि शादी के लिए जो कुछ भी उन्होंने बचाया था, वो सब चोरी हो गया. उन्होंने बार-बार पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. 

उधर, महिला अधिकारी के आरोपों पर पुलिस का बयान भी सामने आया है. पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी के पिता कुमारसामी ने 24 जून को अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के मुताबिक, कलावती की शादी के लिए रखे गए 15 सोने के जेवर, 50,000 रुपये कैश और एक रेशमी साड़ी चोरी हुई थी. पुलिस ने दावा किया कि 25 जून को ही मामला दर्ज कर लिया था. फिंगरप्रिंट के सैंपल और सीसीटीवी फुटेज जुटा लिए गए थे. 

पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी के दावे को खारिज किया. पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी के पिता ने उनके पूर्व पति पर शक जताया था. जांच के दौरान संदिग्धों के मोबाइल कॉल डेटा रिकॉर्ड (CDR) प्राप्त करने के लिए टावर डंप तकनीक का भी इस्तेमाल किया. पुलिस का कहना है कि जांच बिना किसी देरी के चल रही है. 

इस मामले पर बीजेपी नेता के अन्नामलाई की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने एम. के स्टालिन के नेतृत्व वाली सरकार को निशाने पर लिया. अन्नामलाई ने X पर लिखा कि यही DMK के शासन का मॉडल है. उनके राज में अपराधी खुलेआम घूमते हैं और देश के रक्षकों को मदद के लिए भीख मांगनी पड़ती है.

वीडियो: चोरी के आरोप में 'बिग बॉस' फेम अब्दु रोजिक गिरफ्तार, उनकी टीम ने क्या बताया?

Advertisement