The Lallantop
Advertisement

एक हफ्ता न चल पाया 243 करोड़ रुपये में बना पुल, हुए बड़े-बड़े गड्ढे, कोर्ट ने कहा- तुरंत बंद करो

राजस्थान के अजमेर में एक हफ्ते पहले ही पब्लिक के लिए खोले गए नए बने रामसेतु पुल (Ramsetu Bridge Ajmer) में उद्घाटन के कुछ समय बाद गड्ढे हो गए. अब अदालत ने पुल को बंद करने का आदेश दिया है.

Advertisement
court shut down ajmer ramsetu bridge damaged days after inaugration
गड्ढे के बाद कोर्ट ने पुल को बंद कर दिया है (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
10 जुलाई 2025 (Published: 01:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश में पुलों का टूटना कोई नई बात नहीं है. कभी खराब क्वालिटी, कभी जल्दबाजी और कभी बेकार मैटेरियल; कारण चाहे जो भी हो. लेकिन देश में पुलों की हालत अच्छी नहीं है. ऐसा ही एक वाकया अब राजस्थान के अजमेर (Ajmer Bridge) से सामने आया है. यहां एक हफ्ते पहले ही पब्लिक के लिए खोले गए नए बने रामसेतु पुल (Ramsetu Bridge Ajmer) में उद्घाटन के कुछ समय बाद गड्ढे हो गए. अब अदालत ने पुल को बंद करने का आदेश दिया है.

अजमेर में कुछ ही समय पहले 243 करोड़ रुपये की लागत से 'रामसेतु पुल' बनाया गया. उद्घाटन होने के साथ ही आया बारिश का मौसम. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जून के शुरुआती दिनों में बारिश होते ही पुल को नुकसान पहुंचा. इस मामले में अजमेर के रहने वाले दो लोगों ने संयुक्त रूप से 5 जुलाई को कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की. मामले पर सुनवाई करते हुए अजमेर कोर्ट ने पुल को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. 

ajmer ramsetu elevated bridge
बारिश में क्षतिग्रस्त हुआ रामसेतु एलिवेटेड ब्रिज (PHOTO-AajTak)

जज जगमोहन चंदेल ने आदेश में अजमेर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC), अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (ASCL) और अजमेर डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को नोटिस जारी कर 8 जुलाई को पेश होने को कहा. हालांकि 8 जुलाई को कोई भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ. अब कोर्ट ने वापस से AMC, ASCL और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर को 11 जुलाई तक जवाब देने को कहा है. 

ajmer bridge collapse
पुल के पास प्रदर्शन करते यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता (PHOTO-AajTak)

इस मामले पर जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारिश के बाद रामसेतु एलिवेटेड ब्रिज में गड्ढे हो गए. एहतियात के तौर पर पुल को बंद करा दिया गया है जिससे जान-माल की कोई हानि न हो. पुलिस का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी मौके पर आकर पुल का मुआयना कर रहे हैं. नए बने इस पुल में गड्ढे दिखने के बाद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुल पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने टायर जला कर अपना विरोध जताया है. मामले में अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी.

वीडियो: तारीख: अजमेर शरीफ दरगाह की कहानी, अकबर की कौन सी मन्नत पूरी हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement