The Lallantop
Advertisement

अनुराग ठाकुर के आरोप पर ऐसा भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, 'पुष्पा' अंदाज में जवाब दे डाला

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में 2 अप्रैल को वक्फ को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके जवाब में खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

Advertisement
congress president mallikarjun kharge pushpa dialogue waqf amendment bill
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आखिर किस बात पर 'पुष्पा' अंदाज में जवाब दिया? (तस्वीर:संसद टीवी)
pic
शुभम सिंह
3 अप्रैल 2025 (Published: 08:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल 3 अप्रैल को राज्यसभा में पेश हुआ. बिल पर हो रही चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपना पक्ष रखने के लिए ‘पुष्पा’ मूवी के फेमस डॉयलाग का सहारा लिया. उनकी यह टिप्पणी BJP सांसद अनुराग ठाकुर के जवाब में आई. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर वक्फ संपत्तियों को लेकर तीखा हमला बोला था.

मल्लिकार्जुन का ‘पुष्पा’ रूप

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में 2 अप्रैल को वक्फ को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसके जवाब में खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 

अगर बीजेपी के लोग मुझे डराकर झुकाना चाहते हैं, मैं कभी नहीं झुकुंगा. मैं टूट जाऊंगाा लेकिन झुकुंगा नहीं. याद रखो, मैं डरने से डरने वाला नहीं. 

फिल्म ‘पुष्पा’ साल 2021 में रिलीज हुई थी जिसमें अभिनेता अल्लू अर्जुन का संवाद 'झुकेगा नहीं' काफी मशहूर हुआ था.

उन्होंने कहा,

मेरा जीवन हमेशा से एक खुली किताब रहा है. मैंने कई सारी लड़ाइयां लड़ी हैं, संघर्ष झेले हैं. लेकिन मैंने सार्वजनिक जीवन में हमेशा मूल्यों को तवज्जो दी है. करीब 60 साल के राजनीतिक जीवन के बाद, मैं इस तरह का बर्ताव डिजर्व नहीं करता.

खरगे ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में उनके खिलाफ निराधार आरोप लगाए थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,

जब मेरे साथियों ने अनुराग ठाकुर को चुनौती दी तब उन्हें मजबूरन अपना बयान वापस लेना पड़ा. लेकिन तबतक डैमेज हो चुका था.

82 साल के मल्लिकार्जुन खरगे ने अनुराग ठाकुर की टिप्पणी को लेकर बीजेपी से माफी मांगने को कहा है. खरगे ने कहा कि अगर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने दावों को साबित नहीं कर सकते तो उन्हें संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है.

उन्होंने कहा,

अनुराग ठाकुर को इस्तीफा देना चाहिए. लेकिन उनके आरोप अगर सही साबित होते हैं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं एक मजदूर का बेटा हूं. अगर वे यह साबित कर देते हैं कि वक्फ के किसी एक टुकड़े पर मेरे या मेरे बच्चों ने कब्जा जमाया है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. 

यह भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन बिल को 'गांधी की तरह फाड़ दिया'

अनुराग ठाकुर ने कहा क्या था?

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने आरोप लगाया,

कर्नाटक में हुए घोटालों के बारे में क्या, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में क्या?

अनुराग ठाकुर ने दावा किया था कि वक्फ बोर्ड का काम मुस्लिम समुदाय के भले के लिए संपत्तियों का प्रबंधन करना था, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे अपना "वोट बैंक एटीएम" बना लिया. उन्होंने कहा था कि यह प्रस्तावित कानून कांग्रेस की ‘तुष्टिकरण की राजनीति’ के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. 

वीडियो: संसद में आज: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान क्या हुआ? Owaisi ने क्या कहकर फाड़ दिया Waqf Bill?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement