The Lallantop
Advertisement

बंगाल में दंगों पर CM योगी का बयान- 'वक्फ के नाम पर हिंसा फैलाई जा रही...'

CM योगी ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की उनके घर से खींचकर हत्या कर दी गई. सीएम ने कहा कि ये वही दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है.

Advertisement
cm yogi adityanath slams opposition on waqf act murshidabad violence
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
13 अप्रैल 2025 (Updated: 13 अप्रैल 2025, 06:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार, 13 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान की कार्यशाला में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वक्फ (संशोधन) अधिनियम समेत कई मुद्दों पर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप विपक्ष पर लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की उनके घर से खींचकर हत्या कर दी गई. सीएम ने कहा कि ये वही दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान की कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा,

"वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़काई जा रही है. मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं को घर से खींचकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. ये वही गरीब, दलित हैं जिन्हें जमीन का लाभ मिलने वाला है. ये जमीन राजस्व के रिकॉर्ड में फिर से आएगी तो एक गरीब भी हाईराइज़ बिल्डिंग का लाभ उठा पाएगा. उसको भी अच्छा फ्लैट मिलेगा. इन लोगों को डर है कि गरीबों को हाईराइज़ बिल्डिंग में घर मिल जाएगा तो इनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा. इसीलिए ये लोग हिंसा भड़का रहे हैं."

उन्होंने आगे CAA का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश का पीड़ित हिंदू कहां जाएगा? पूरी दुनिया में अगर हिंदू कहीं भी प्रताड़ित होता है तो वह भारत की ओर आएगा. लेकिन कांग्रेस, सपा और TMC जैसी पार्टियां इसमें हमेशा बाधक रही हैं. सीएम ने कहा कि वो लोग पीड़ित हिंदुओं को शरणार्थी के रूप में रखा. लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपनाया है. ऐसे ही इन लोगों ने वक्फ संशोधन कानून में भी हिंसा की है.

सीएम योगी ने कहा कि धमकी दी जा रही है. फिर अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि इन लोगों को भय है कि जो जमीन राजस्व में आएगी, तो गरीबों को अस्पताल मिलेंगे, मेडिकल कॉलेज बनेंगे, शिक्षा के अच्छे केंद्र बनेंगे, जहां वंचितों के बच्चों को पढ़ने की अच्छी सुविधा मिलेगी. सीएम ने कहा कि इसलिए ये लोग इस कार्यक्रम को आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं.

बंगाल में क्या हुआ?

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हिंसा भड़की हुई है. बीती 11-12 अप्रैल को उपद्रवियों ने कई इलाकों में पथराव-आगजनी की. इस दौरान ट्रेनें रोकी गईं और पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया गया. इस हिंसा में अब तक 3 की मौत हो चुकी है. वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए पुलिस के साथ BSF के जवानों को तैनात किया गया है.

वीडियो: वक्फ बिल पर क्या बोले CM योगी? अमित शाह और प्रयागराज का भी किया जिक्र

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement