स्कूल के बाथरूम में छात्र ने की प्रिंसिपल की हत्या, सुधरने को कहा था
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ये घटना है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी छात्र घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागते हुए दिखाई दे रहा है. ऐसा क्या हुआ जो छात्र ने प्रिंसिपल को स्कूल में गोली मार दी?

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 12वीं के एक छात्र ने स्कूल प्रिंसिपल को गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई (Principal murdered in Chhatarpur). प्रिंसिपल की हत्या करने के बाद आरोपी नाबालिग छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर स्कूल से भाग गया. हालांकि, पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपी छात्र को छतरपुर के नौगांव इलाके से पकड़ लिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें आरोपी छात्र घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागते हुए दिखाई दे रहा है.
आजतक से जुड़े लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला छतरपुर जिले के धमौरा इलाके का है. यहां के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में सुरेंद्र कुमार सक्सेना प्रिंसिपल थे. यहीं आरोपी छात्र 12वीं क्लास में पढ़ता है. पुलिस पूछताछ में स्कूल के छात्रों ने बताया कि आरोपी स्कूल में छात्राओं पर अभद्र कमेंट करता था. इसकी शिकायत छात्राओं ने टीचर और प्रिंसिपल से की थी. प्रिंसिपल ने आरोपी छात्र को सख्ती से समझाया था कि वो सुधर जाए और आगे से ऐसा ना करे. लेकिन जब वो नहीं माना तो प्रिंसिपल ने उसके परिजनों को स्कूल बुलाकर शिकायत की. कहा जा रहा है कि इस बात से ही आरोपी छात्र काफी नाराज था.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार, 06 दिसंबर की सुबह छात्र स्कूल आया और लंच के बाद अचानक से प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना के ऑफिस में गया. लेकिन प्रिंसिपल वहां नहीं मिले. इसके बाद वो स्कूल के बाथरूम में गया और वहां उसने पहले से मौजूद प्रिंसिपल पर पीछे से फायर कर दिया. गोली प्रिंसिपल के सिर में लगी, और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
बताते हैं कि इसके बाद आरोपी कट्टा लहराते हुए फिर प्रिंसिपल के ऑफिस में पहुंचा. यहां टेबल पर रखी प्रिंसिपल की स्कूटी की चाभी ली. हेलमेट नीचे फेंका और कुर्सी तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद वहां से स्कूटी लेकर फरार हो गया.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक छतरपुर के एसपी अगम जैन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नाबालिग आरोपी को छतरपुर के नौगांव के पास से पकड़ा गया है. उससे स्कूटी और कट्टा जब्त कर लिया है. आरोपी के पास कट्टा कहां से आया. इसकी पड़ताल की जा रही है.
उनके मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी छात्र की हरकतों को लेकर प्रिंसिपल ने उसे टोका था. इसी बात से वो नाराज था.
वीडियो: शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव के खिलाफ ही मोर्चा खोला?