The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • chennai police viral video officer tells woman harassment happens if you go out after midnight

रात 12 बजे कुत्तों को खाना खिला रही महिला से पुलिसकर्मी बोला- 'इसीलिए तो यौन उत्पीड़न होता है'

मामला चेन्नई के तिरुवनमियूर इलाके का है. दो महिलाएं रात में 12 बजे कुत्तों को खाना खिला रही थीं. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में दो पुलिसकर्मी आते हैं. वे महिला के रात में बाहर निकलने पर आपत्ति जताने लगते हैं.

Advertisement
chennai police viral video officer tells woman harassment happens if you go out after midnight
महिला और पुलिसकर्मी के बीच बहस का एक वीडियो वायरल है. (तस्वीर-इंडिया टु़डे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
26 अगस्त 2025 (Updated: 26 अगस्त 2025, 07:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के चेन्नई जिले में एक महिला और पुलिसकर्मी के बीच बहस का एक वीडियो वायरल है. पुलिस की गाड़ी में आए दो पुलिसकर्मी महिला के रात में घर से बाहर निकलने पर आपत्ति जताते दिखते हैं. इस पर महिला कहती है कि वह पिछले 20 सालों से कुत्तों को खाना खिला रही है. इस पर एक पुलिस वाला कहता है कि उत्पीड़न इसलिए होता है क्योंकि ‘आप रात 12 बजे के बाद इस तरह घूमती हैं’.

इंडिया टुडे से जुड़ीं अनघा की रिपोर्ट के मुताबिक मामला चेन्नई के तिरुवनमियूर इलाके का है. दो महिलाएं रात में 12 बजे कुत्तों को खाना खिला रही थीं. इस दौरान पुलिस की गाड़ी में दो पुलिसकर्मी आते हैं. वे महिला के रात में बाहर निकलने पर आपत्ति जताने लगते हैं. इस पर महिलाएं कहती हैं कि वे पिछले 20 सालों से अपनी गली के कुत्तों को खाना खिला रही हैं. 

वहीं पुलिसकर्मी महिलाओं से बहस करने लगता है. एक महिला अपना फोन निकालकर इस बहस को रिकॉर्ड करने लगती हैं. पुलिसकर्मी भी अपने फोन से दोनों के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड करता हुआ दिखता है.

इस दौरान कार्तिक नाम का एक पुलिसकर्मी महिलाओं से कहता है, “उत्पीड़न इसलिए होता है क्योंकि आप रात 12 बजे के बाद इस तरह घूमती हैं.”

इसके बाद पुलिसकर्मी महिलाओं से कुत्तों को खाना न देने की सलाह देते हैं. पुलिसकर्मी कहते हैं कि चार दिन कुत्तों को खाना न देने से ये अपने आप गली में आना बंद कर देंगे. इस पर महिला कहती है कि आवारा जानवरों को खाना खिलाना उनका अधिकार है. दोनों के बीच यह बहस काफी देर तक चलती है.

इस घटना के बाद इंडिया टुडे ने तिरुवनमियूर पुलिस से संपर्क किया. उनका कहना है कि वे घटना की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने दावा किया कि उन्होंने उत्पीड़न का नहीं बल्कि गिरफ्तारी का जिक्र किया था. उन्होंने जांच अधिकारियों को बताया कि उन्होंने महिला को सिर्फ आधी रात के बाद बाहर न निकलने की सलाह दी थी. इसके बाद कहा गया था कि इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि अब तक कार्तिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

वीडियो: निक्की मर्डर केस: बेटे के सामने पत्नी को जलाकर मारा, पुलिस ने आरोपी के पैर में मारी गोली

Advertisement