The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • CBI Raids Anil Ambani Mumbai home In Rs 3073 Crore Loan Fraud Case SBI

अनिल अंबानी के घर CBI की रेड, 3073 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़ा है मामला

Anil Ambani CBI Raid: सूत्रों ने बताया कि सात से आठ अधिकारी आपास परिसर में पहुंचे और तब से तलाशी ले रहे हैं. तलाशी के दौरान अंबानी और उनका परिवार घर पर मौजूद हैं.

Advertisement
Anil Ambani CBI Raid
SBI ने अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित किया है. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
मुनीष पांडे
font-size
Small
Medium
Large
23 अगस्त 2025 (Published: 05:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज, 23 अगस्त की सुबह उद्योगपति अनिल अंबानी के मुंबई स्थित घर पर छापेमारी की. ये छापेमारी 3,073 करोड़ रुपये के ‘बैंक धोखाधड़ी मामले’ में हुई है. अधिकारी सुबह करीब सात बजे कफ परेड के सीविंड स्थित अनिल अंबानी के घर पर पहुंचे.

इंडिया टुडे से जुड़े मुनीष सी पांडेय और दिव्येश सिंह की खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि सात से आठ अधिकारी आवास परिसर में पहुंचे हैं और तब से तलाशी ले रहे हैं. तलाशी के दौरान अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं.

CBI ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर अनिल अंबानी, उनकी व्यावसायिक संस्थाओं और अन्य के खिलाफ एक नई FIR दर्ज की है. ये FIR दिल्ली में दर्ज की गई. अपनी शिकायत में SBI ने अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCOM) पर कुल 3,073 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

इससे पहले, SBI ने रिलायंस कम्यूनिकेशंस (RCOM) और इसके प्रमोटर डायरेक्टर अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित कर दिया था. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 21 जुलाई को संसद में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 13 जून 2025 को SBI ने RBI की फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट गाइडलाइंस और अपनी आंतरिक पॉलिसी के तहत ये फैसला लिया है.

स्टेट बैंक ने 24 जून 2025 को इसकी जानकारी रिजर्व बैंक को दे दी थी. इसके बाद कंपनी ने 1 जुलाई को शेयर बाजार को इस डिवेलपमेंट के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया

10 नवंबर, 2020 में भी अनिल अंबानी समेत कई प्रमोटरों को फ्रॉड के रूप में क्लासिफाई किया गया था. 5 जनवरी, 2021 को CBI में शिकायत दर्ज कराई गई थी. हालांकि 6 जनवरी, 2021 को दिल्ली हाई कोर्ट ने यथास्थिति जारी रखने का आदेश दिया, जिसकी वजह से शिकायत वापस कर दी गई थी.

राज्य मंत्री के मुताबिक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का RCOM पर फंड बेस्ड 2,227.64 करोड़ रुपये की मूल राशि का कुल बकाया है, जिस पर 26 अगस्त 2016 से ब्याज और खर्च जुड़ते जा रहे हैं. इसके अलावा 786.52 करोड़ रुपये की नॉन-फंड बेस्ड बैंक गारंटी भी शामिल हैं.

दोनों रकम को मिलाकर SBI की अनिल अंबानी की कंपनियों पर भारी बकाया बन जाता है. SBI ने इसी बकाये के संदर्भ में कंपनी और प्रमोटर अनिल अंबानी को फ्रॉड घोषित कर दिया है.

वीडियो: खर्चा-पानी: ED ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप पर क्या कार्रवाई की है?

Advertisement